'बिग बॉस 18' के नॉमिनेशन टास्क में करणवीर की कुछ घरवालों ने खब आलोचना की। रजत ने उन पर लगभग छह सप्ताह तक मतभेद करने का आरोप लगाया। अविनाश ने उन्हें 'फेक पर्सन' और विक्टिम कार्ड खेलने में माहिर बताया, जबकि विवियन ने उनके दोहरे मानदंडों पर सवाल उठाए।
Image Source : Instagram ड्रामा यहीं नहीं रुकता है। सारा ने चुम को करणवीर और शिल्पा की परछाई में छिपने वाला बच्चा बताया। बाद में एडिन और करणवीर में खतरनाक लड़ाई देखने को मिली।
Image Source : Instagram एडिन का शिल्पा शिरोडकर और करणवीर मेहरा के साथ उनके नामांकन को लेकर झगड़ा हो जाता है। इस दौरान वह रोज गाली-गलौज पर उतार आती है।
Image Source : Instagram बिग बॉस शिल्पा के साथ करण के रिश्ते पर कटाक्ष करते हैं, उन्हें अभिनेता के प्रति विश्वासघात करने पर ताने मारते दिखाई देते हैं।
Image Source : Instagram 'स्प्लिट्सविला' फेम दिग्विजय और रजत के बीच में भी जबरदस्त बहस देने को मिलती है। वह नॉमिनेशन टास्क के बीच एक-दूसरे पर भद्दे कमेंट करते हैं, जिसके कारण घर में नया विवाद खड़ा हो जाता है।
Image Source : Instagram चम, करण को घर में सभी को अंडे देने के लिए मनाने की कोशिश करती है, वह अभिनेता को प्यार से गले भी लगती है। ये देख सभी हैरान हो जाते हैं कि दुश्मन दोस्त कैसे बन गया।
Image Source : Instagram नॉमिनेशन टास्क में सारा खान, चम को करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर की छाया में छिपने के लिए का ताना मारती है और बाद में एडिन करणवीर से भिड़ जाती है।
Image Source : Instagram एडिन का आरोप है कि शिल्पा ने उसे धोखा दिया जबकि उसके किसी भी दोस्त ने ऐसा नहीं किया, जिससे दोनों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिलती है।
Image Source : Instagram इस दौरान करणवीर अपनी स्थिति का बचाव करता है और घर में फिर से सबको सफाई देता है कि वह कहां गलत और सही था।
Image Source : Instagram Next : लाल सुर्ख साड़ी और गोल्ड ज्वेलरी में सजी नागा चैतन्य की दुल्हन, निभाई पेल्लीकुथुरु रस्म