'बिग बॉस 18' के कंटेस्टेंट्स को मिली खुशखबरी, 'वीकेंड का वार' में हुआ धमाका

'बिग बॉस 18' के कंटेस्टेंट्स को मिली खुशखबरी, 'वीकेंड का वार' में हुआ धमाका

Image Source : Instagram

बिग बॉस 18, दिसंबर 1 को बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने वीकेंड स्पेशल एपिसोड में शो के दौरान मशहूर कॉमिक जोड़ी कृष्णा अभिषेक और सुदेश लेहरी के साथ खूब मस्ती की।

Image Source : Instagram

वहीं इस 'वीकेंड का वार' में घरवालों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए कृष्णा और सुदेश को घर में एंट्री करते हुए देखा गया। इस दौरान उन्होंने सबको एक खुशखबरी भी दी।

Image Source : Instagram

कृष्णा अभिषेक और सुदेश लेहरी ने घोषणा की कि इस हफ्ते कोई एलिमिनेशन नहीं होगा, घरवाले बेहद खुश हैं क्योंकि वे सभी बच गए हैं। बाद में सलमान खान ने भी बताया कि इस बार सब सेफ हैं।

Image Source : Instagram

कृष्णा और सुदेश की फनी नोकझोंक देख सलमान खान अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। हम 'आपके हैं कौन' के फेमस सीन को एक मजेदार ट्विस्ट के साथ रीक्रिएट करते हैं।

Image Source : Instagram

कृष्णा अभिषेक ने सलमान खान को हंसाते हुए मजाक में कहा कि शिल्पा शिरोडकर घर की सबसे कंफ्यूज प्रतियोगी हैं।

Image Source : Instagram

श्रुतिका और चुम ने आखिरकार सुलह कर ली और लड़ाई को भूल गए हैं। उस दौरान बग्गा जी उनके साथ दिखाई।

Image Source : Instagram

अविनाश ने विवियन और दिग्विजय ने ईशा के लिए गाना गाया जैसे ही रफ्तार, इक्का 'बिग बॉस 18' के घर में प्रवेश करते हैं। 'एमटीवी हसल 4' के जजों ने रोस्ट सेशन के साथ घर में ड्रामा शुरू कर दिया।

Image Source : Instagram

कृष्णा और सुदेश की जोड़ी 'बिग बॉस 18' के घर में खुशी लेकर आए। डांस परफॉर्मेंस से लेकर फ्रेंडली रोस्ट तक, कॉमेडियन घरवालों पर मजेदार कटाक्ष करते दिखाई दिए।

Image Source : Instagram

Next : धर्मेंद्र को आई 'गुड्डी' की याद, इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीर