'बिग बॉस 18' मिड एविक्शन में आया बड़ा ट्विस्ट, इस वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट का कटा पत्ता

'बिग बॉस 18' मिड एविक्शन में आया बड़ा ट्विस्ट, इस वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट का कटा पत्ता

Image Source : Instagram

इस हफ्ते 'बिग बॉस 18' के एविक्शन की खूब चर्चा हुई है। सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस रियलिटी शो से इस बार दो कंटेस्टेंट बाहर होंगे। इसमें से एक आज बाहर हो गया।

Image Source : Instagram

'बिग बॉस 18' के घर में एविक्शन की प्रक्रिया आधी रात को हुई। तीन नए वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट्स एडिन रोज, यामिनी मल्होत्रा ​​और अदिति मिस्त्री में से एक को 'बीबी 18' से बाहर होना पड़ा।

Image Source : Instagram

बता दें कि मिड एविक्शन में जबरदस्त ट्विस्ट तब देखने को मिला जब वोट के आधार पर नहीं कंटेस्टेंट को कनेक्शन के कारण घर के बाहर का रास्ता दिखाया गया। आइए जानते हैं कौन सा वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट एलिमिनेट हुआ है।

Image Source : Instagram

बिग बॉस ने पहले ही बता दिया था कि घरवाले अपने रिश्तों के आधार पर तीन कंटेस्टेंट में से किसी एक को चुनेंगे और जिसके सबसे कम दोस्त होंगे। वह एलिमिनेट हो जाएगा।

Image Source : Instagram

अदिति मिस्त्री को घर से बेघर होना पड़ा है क्योंकि उनके सबसे कनेक्शन बने थे।

Image Source : Instagram

यामिनी और एडिन तो घरवालों से कनेक्शन बनाने में सफल रहीं, लेकिन अदिति पीछे रह गईं। यही वजह है कि वो इस शो से एलिमिनेट हो गईं।

Image Source : Instagram

इसके अलावा शो में दिखाया गया है कि टाइम गॉड बनने के बाद ईशा और अविनाश की दोस्ती में दरार आने लगी है।

Image Source : Instagram

बता दें कि शो 'बिग बॉस 18' के इस वीक एलिमिनेशन के नॉमिनेट कंटेस्टेंट में करण वीर मेहरा, विवियन डीसेना, श्रुतिका अर्जुन, तजिंदर सिंह बग्गा, सारा खान, कशिश कपूर का नाम शामिल है।

Image Source : Instagram

Next : GHKKPM में रजत को मोहरा बनाकर आशिका करेगी तमाशा, सवी बनेगी काल