GHKKPM से इस लीड एक्ट्रेस का कटा पत्ता, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

GHKKPM से इस लीड एक्ट्रेस का कटा पत्ता, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

Image Source : Instagram

'गुम है किसी के प्यार में' के अपकमिंग एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलने वाला है। अब ये मेलोड्रामा नया मोड़ लेने वाला है।

Image Source : Instagram

'गुम है किसी के प्यार में' चौथी बार लीप आने वाला है। जनरेशन लीप के बाद कई पुराने चेहरे शो से बाहर हो जाएंगे तो वहीं मेकर्स नए स्टारकास्ट लाने की तैयारी में है।

Image Source : Instagram

'गुम है किसी के प्यार में' के मेकर्स दर्शकों को सरप्राइज देने के लिए तैयार है क्योंकि बहुत जल्द नई कहानी के साथ लीप लेकर आ रहे हैं। शो में सवी की भूमिका निभाने वाली भाविका शर्मा ने हैरान कर देने वाली खबर दी है।

Image Source : Instagram

घटती टीआरपी के चलते 'गुम है किसी के प्यार में' जल्द ही जनरेशन लीप आने वाला है, ऐसे में भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज शो से बाहर हो जाएंगे।

Image Source : Instagram

'गुम है किसी के प्यार में' के लीप आने के बाद भाविका शर्मा उर्फ सवी शो में अब दिखाई नहीं देने वाले हैं।

Image Source : Instagram

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में भाविका शर्मा ने कंफर्म किया है कि वह शो को अलविदा कहने वाली हैं। एक्ट्रेस ने कहा, 'हां, हम लीप के साथ आगे बढ़ रहे हैं।' जब भाविका से पूछा गया कि क्या लीप के बाद वह गुम है किसी के प्यार में का हिस्सा होंगी?

Image Source : Instagram

तो भाविका शर्मा ने बताया, 'नहीं, मैं हिस्सा नहीं बनूंगी, कोई भी पुरानी कास्ट शो का हिस्सा नहीं होगी। वे एक नया सीजन शुरू करेंगे। एक अलग कहानी के साथ एक नया सीजन शुरू करने वाले हैं।'

Image Source : Instagram

फिलहाल 'गुम है किसी के प्यार में' भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज लीड रोल में नजर आ रहे हैं। जहां भाविका उर्फ सवी की भूमिका निभा रही हैं, वहीं हितेश रजत की भूमिका निभाते दिखाई दे रहे हैं।

Image Source : Instagram

'गुम है किसी के प्यार में', भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज के अलावा कावेरी प्रियम, पल्लवी प्रधान, अमायरा खुराना, अंकित अरोड़ा जैसे कलाकार हैं।

Image Source : Instagram

Next : 50 साल के एक्टर ने दिखाए 8 पैक, शर्टलेस फोटो देख प्रीति जिंटा के दिल में लगी आग