GHKKPM: भाविका और हितेश के जाते ही इस एक्ट्रेस ने की एंट्री, सई बन आएगी नजर

GHKKPM: भाविका और हितेश के जाते ही इस एक्ट्रेस ने की एंट्री, सई बन आएगी नजर

Image Source : Instagram

स्टार प्लस का मशहूर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' जल्द ही लीप आने वाला है। अब इस शो में नई लीड एक्ट्रेस की एंट्री होने वाली है।

Image Source : Instagram

'गुम है किसी के प्यार में' के भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज ने अपने आखिरी एपिसोड की शूटिंग खत्म कर ली है।

Image Source : Instagram

अब 'गुम है किसी के प्यार में' के शूटिंग सेट से नए कास्ट की तस्वीरें सामने आई है। सोशल मीडिया पर सई के पहले लुक की झलक भी सामने आ चुकी है।

Image Source : Instagram

सवी और रजक की बेटी सई का किरदार वैभवी हंकारे निभाने वाली हैं। उन्होंने शूटिंग शुरू कर दी है और इससे जुड़ी झलक भी सामने आई है।

Image Source : Instagram

सई के किरदार में नजर आने वाली एक्ट्रेस वैभवी हंकारे का शूटिंग से पहला लुक सामने आ चुका है।

Image Source : Instagram

वैभवी हंकारे को 'सिंदूर की कीमत' से नेम फेम मिला है। इस शो से एक्ट्रेस को दर्शकों का खूब प्यार मिला है।

Image Source : Instagram

इससे पहले वैभवी 'मैं कुछ भी कर सकती हूं' में नजर आई थीं। टीवी के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' एक साथ कई महाट्विस्ट आ रहे हैं।

Image Source : Instagram

जहां पुराने कलाकार शो को अलविदा कह देंगे तो वहीं नए किरदार शो की कहानी को आगे बढ़ाने वाले हैं।

Image Source : Instagram

बीटीएस वीडियो में वैभवी हंकारे स्काई ब्लू कुर्ता और जींस में नजर आ रही हैं। उनका ये ट्रेडिशनल लुक लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।

Image Source : Instagram

Next : यूट्यूबर ने निकाली फिल्मी सितारों की हवा, BB-18 में बने टॉप कंटेस्टेंट