बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर अरमान मलिक ने नए साल के दूसरे दिन शादी कर ली। इसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फैंस संग साझा की।
Image Source : Instagram अरमान मलिक अपनी मंगेतर आशना श्रॉफ के साथ शादी के बंधन में बंध गए। अब उनकी शादी की कई अनदेखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
Image Source : Instagram आशना और अरमान की जोड़ी काफी प्यारी लग रही है। दोनों ने एक ट्रेडिशनल शादी नहीं की, बल्कि शादी के फंक्शन्स को काफी फन तरीके से रखा।
Image Source : Instagram दोनों ने किसी भी धर्म के रीति-रिवाजों से परे अलग स्टाइल में शादी की। इसमें प्यार को सबसे ऊपर रखने का संदेश दिया गया।
Image Source : Instagram आशना श्रॉफ और अरमान मलिक दोनों ही ऑरेंज अटायर में नजर आए और दिन के वक्त ही शादी की गई। आशना ने ऑरेंज और सिल्वर लहंगा कैरी किया।
Image Source : Instagram आशना श्रॉफ और अरमान मलिक की शादी के बाद रिसेप्शन भी रखा गया, जिसमें ब्राइड ने वेल्वेट वाली ब्लैक और नेवी ब्लू ड्रेस कैरी और ग्रूम ने सूट कैरी किया।
Image Source : Instagram आशना श्रॉफ और अरमान मलिक की के साथ ही रिसेप्शन की सभी तस्वीरें काफी ड्रीमी हैं। इन पर से नजरें हटा पाना काफी मुश्किल है।
Image Source : Instagram आशना श्रॉफ और अरमान मलिक की शादी में परिवार के सदस्यों के साथ करीबी दोस्त शामिल हुए। दोनों ही काफी एक्साइटेड नजर आए।
Image Source : Instagram शादी के डेकोर पर नजर डालें तो फ्लावरी थीम रखा गया था। शादी की एक तस्वीर पर लिखा था 'ए प्लस ए'।
Image Source : Instagram Next : ससुर का स्वेटर पहने सिडनी पहुंची नेहा धूपिया