शादी से रिसेप्शन तक, अरमान मलिक और उनकी बेगम का दिखा स्टाइलिश लुक

शादी से रिसेप्शन तक, अरमान मलिक और उनकी बेगम का दिखा स्टाइलिश लुक

Image Source : instagram

अरमान मलिक-आशना श्रॉफ की शादी का ये लुक कमाल का है। आशना ने ऑरेंज कलर का लहंगा पहना है, जहां लहंगे पर हाथ की जड़ाऊ कढ़ाई की गई है।

Image Source : instagram

उन्होंने जूलरी में हैवी नेकपीस कैरी किया, जिसके साथ इयरिंग्स और मांग टीका मैचिंग था। वहीं हाथों पर उन्होंने पिंक चूड़े कैरी किए। वहीं अरमान ने पेस्टल पिंक कलर का शेरवानी सूट पहना था।

Image Source : instagram

कपल का ये दूसरा लुक जो की काफी रॉयल लग रहा है, जिसमें आशना श्रॉफ ने शरार सूट को कैरी किया है, जिसमें येलो कलर के दुपट्टे को शरारे से जोड़ा है, जिसके साथ उन्होंने ग्रीन स्टोन और पर्ल से बनी जूलरी पहनी है।

Image Source : instagram

हैवी नेकपीस, मैचिंग ईयररिग्स और मांगटीका, बैंगल और अंगूठी के बीच उनकी सगाई की डायमंड रिंग भी है। वहीं अरमान मलिक ने काले रंग का इंडो-वेस्टर्न आउटफिट पहना है।

Image Source : instagram

अरमान मलिक और आशना श्रॉफ का ये लुक कमाल का है, जिसमें आशना श्रॉफ ने व्हाइट गाउन कैरी किया है, जिसके साथ उन्होंने वाइट कलर की मैचिंग जूलरी पहनी है।

Image Source : instagram

वाइट कोट और ब्लैक पैंट में अरमान मलिक का ये लुक काफी डैशिग लग रहा है।

Image Source : instagram

इस लुक में आशना ने ब्लश पिंक कलर का ब्लाउज और फिश-कट लहंगा पहना। उन्होंने अपनी ड्रेस के साथ ग्रीन कलर की ज्वेलरी को कैरी की है।

Image Source : instagram

वहीं अरमान ने भी नेवी ब्लू इंडो-वेस्टर्न पहना है, जिसमें वो काफी हैंडसम लग रहे हैं।

Image Source : instagram

अरमान मलिक और आशना श्रॉफ ने 28 दिसंबर को महाबलेश्वर में शादी की। शादी में परिवार और करीबी दोस्त मौजूद थे। कपल ने एक निजी और पारंपरिक समारोह में शादी की।

Image Source : instagram

Next : रजनीकांत संग काम करना चाहता है ये सुपरस्टार, 1986 में किया था धमाका