आलीशान बंगले, लग्जरी गाड़ियां और महंगे कपड़े-जूते एक्टर्स और सिंगर्स की पहचान बन चुके हैं। लेकिन, सिंगिंग इंडस्ट्री में एक ऐसा स्टार है जो हवाई चप्पल पहने और झोला टांगे घूमते मिल जाता है।
Image Source : Instagramये हैं एक से बढ़कर एक सुपरहिट सॉन्ग्स देने वाले सिंगर अरिजीत सिंह, जिनकी गायकी और सादगी के लाखों लोग दीवाने हैं।
Image Source : Instagramअरिजीत सिंह बॉलीवुड के सबसे अमीर सिंगर्स में से एक हैं। एक इंटरव्यू में खुद रैपर रफ्तार और इक्का ने अरिजीत सिंह की कमाई को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया था।
Image Source : Instagramरफ्तार ने सिंगर के बारे में बात करते हुए बताया था कि वह अपने एक कॉन्सर्ट से मुंबई में डुप्लेक्स खरीद सकते हैं। वहीं उन्होंने उनकी सादगी के बारे में भी खुलकर चर्चा की थी।
Image Source : Instagramलेकिन, करोड़ों की संपत्ति के मालिक होने के बाद भी अरिजीत बेहद सिंपल लाइफ जीते हैं। वह अक्सर स्कूटर पर घूमते, सब्जी-भाजी खरीदते दिखाई दे जाते हैं।
Image Source : Instagramसिंगर अक्सर हवाई चप्पल पहने और झोला टांगे बस-टैक्सी या ऑटो में सफर करते दिखाई देते है। कई बार उन्हें अपने बच्चे के स्कूल के बाहर भी स्पॉट किया गया है।
Image Source : Instagramअरिजीत सिंह की पर्सनल लाइफ की बात करें तो सिंगर ने दो शादियां की हैं। उनकी पहली शादी 2013 में रूपरेखा बनर्जी से हुई थी, लेकिन ये शादी लंबे समय तक नहीं चल पाई।
Image Source : Instagramरूपरेखा से अरिजीत की मुलाकात रियलिटी शो गुरुकुल में हुई थी। यहां हुई दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने शादी कर ली और शादी के कुछ समय में ही दोनों का तलाक हो गया।
Image Source : Instagramतलाक के एक साल बाद ही अरिजीत ने अपनी बचपन की दोस्त कोयल रॉय से दूसरी शादी कर ली। अरिजीत के साथ ये कोयल रॉय की भी ये दूसरी शादी है।
Image Source : InstagramNext : बिखरी जुल्फें, नाक में नथ, बेपरवाह अनन्या पांडे ने दिखाईं मनमौजी अदाएं