अनुपमा पर फूटेगा अनुज का गुस्सा, मालती देवी की पहचान सामने आते ही आएगा भूचाल

अनुपमा पर फूटेगा अनुज का गुस्सा, मालती देवी की पहचान सामने आते ही आएगा भूचाल

Image Source : X

अनुपमा को जैसे ही पता चलेगा कि अनुज ही मालती देवी का बेटा है, वो दोनों को एक करने का बीड़ा अपने सिर ले लेगी।

Image Source : X

कपाड़िया हाउस में अनुज का बर्थडे सेलिब्रेशन चलेगा। इस दौरान मालती देवी अपने कमरे में हैरान-परेशान रहेंगी। वहीं दूसरी तरफ पार्टी में डिंपी और बरखा एक दूसरे से दोनों घरों में होने वाली गोसिप पर चर्चा करेंगे।

Image Source : X

अनुज को परेशान देखकर वनराज उससे बात करेगा। वनराज को अनुज अपने दिल की बात बताएगा कि वो मालती देवी को पसंद नहीं करता।

Image Source : X

सब अनुपमा का इंतजार करेंगे। इसी बीच गाना-बजाना शुरू होगा, लेकिन अनुज का मन अजीब हो रहा होगा।

Image Source : X

पूरा शाह हाउस और कपाड़िया हाउस एक साथ डांस करेगा। रोमिल डीजे बनेगा, लेकिन इस सब के बीच भी अनुज की उदासी नहीं जाएगी।

Image Source : X

धूम-धड़ाके के बीच अनुपमा मालती देवी का हाथ पकड़े पार्टी में आ जाएगी। अनुज और परिवार के सभी लोग दोनों को देखने लगेंगे।

Image Source : X

अनुपमा सबके सामने मालती देवी के हाथ की बनी कढ़ाई दिखाएगी, जिसे अनुज देखता रह जाएगा। वो अनुपमा से पूछेगा कि अनुपमा ऐसा क्यों कर रही है।

Image Source : X

अनुज के सवाल पर अनुपमा सच बता देगी। वो कहेगी कि बिना मां के आशीर्वाद के बेटे का जन्मदिन पूरा नहीं हो सकता।

Image Source : X

ये सुनते ही सब शॉक हो जाएंगे। इसी बीच रोमिल गलती से पटाखा फोड़ देगा। अनुज ये बात सुनते ही रो पड़ेगा। अनुपमा उसको पूरी कहानी सनाएगी।

Image Source : X

अनुपमा अनुज को मालती देवी के बेटे की तस्वीर दिखाएगी। वो उसे कहेगी कि भगवान ने उन्हें मिलाया है।

Image Source : X

मालती देवी अनुज के पास प्यार से जाएगी, लेकिन वो भड़क जाएगा और कहेगा कि उसकी मां मालती देवी नहीं है।

Image Source : X

Next : Shilpa Shetty से लेकर अर्पिता खान ने किया गणपति विसर्जन, मस्ती करते दिखे Salman Khan के भांजे-भांजी