अनुपमा को जैसे ही पता चलेगा कि अनुज ही मालती देवी का बेटा है, वो दोनों को एक करने का बीड़ा अपने सिर ले लेगी।
Image Source : X कपाड़िया हाउस में अनुज का बर्थडे सेलिब्रेशन चलेगा। इस दौरान मालती देवी अपने कमरे में हैरान-परेशान रहेंगी। वहीं दूसरी तरफ पार्टी में डिंपी और बरखा एक दूसरे से दोनों घरों में होने वाली गोसिप पर चर्चा करेंगे।
Image Source : X अनुज को परेशान देखकर वनराज उससे बात करेगा। वनराज को अनुज अपने दिल की बात बताएगा कि वो मालती देवी को पसंद नहीं करता।
Image Source : X सब अनुपमा का इंतजार करेंगे। इसी बीच गाना-बजाना शुरू होगा, लेकिन अनुज का मन अजीब हो रहा होगा।
Image Source : X पूरा शाह हाउस और कपाड़िया हाउस एक साथ डांस करेगा। रोमिल डीजे बनेगा, लेकिन इस सब के बीच भी अनुज की उदासी नहीं जाएगी।
Image Source : X धूम-धड़ाके के बीच अनुपमा मालती देवी का हाथ पकड़े पार्टी में आ जाएगी। अनुज और परिवार के सभी लोग दोनों को देखने लगेंगे।
Image Source : X अनुपमा सबके सामने मालती देवी के हाथ की बनी कढ़ाई दिखाएगी, जिसे अनुज देखता रह जाएगा। वो अनुपमा से पूछेगा कि अनुपमा ऐसा क्यों कर रही है।
Image Source : X अनुज के सवाल पर अनुपमा सच बता देगी। वो कहेगी कि बिना मां के आशीर्वाद के बेटे का जन्मदिन पूरा नहीं हो सकता।
Image Source : X ये सुनते ही सब शॉक हो जाएंगे। इसी बीच रोमिल गलती से पटाखा फोड़ देगा। अनुज ये बात सुनते ही रो पड़ेगा। अनुपमा उसको पूरी कहानी सनाएगी।
Image Source : X अनुपमा अनुज को मालती देवी के बेटे की तस्वीर दिखाएगी। वो उसे कहेगी कि भगवान ने उन्हें मिलाया है।
Image Source : X मालती देवी अनुज के पास प्यार से जाएगी, लेकिन वो भड़क जाएगा और कहेगा कि उसकी मां मालती देवी नहीं है।
Image Source : X Next : Shilpa Shetty से लेकर अर्पिता खान ने किया गणपति विसर्जन, मस्ती करते दिखे Salman Khan के भांजे-भांजी