अनुपमा को हर उस किरदार ने डसा, जिसको दिया रोने के लिए कंधा

अनुपमा को हर उस किरदार ने डसा, जिसको दिया रोने के लिए कंधा

Image Source : Instagram

गुरु मां यानी मालती देवी के साथ भी अनुपमा खड़ी रही, लेकिन उन्होंने उसे उसके बच्चों से दूर करने की कोशिश की।

Image Source : Instagram

वनराज को अनुपमा हमेशा संभालती नजर आई, लेकिन उसने भी अनुपमा को धोखा देकर काव्या से शादी की थी।

Image Source : Instagram

काव्या के साथ हुए गंभीर हादसे के बाद अनुपमा उसे अपने घर ले आई थी, जिसके बाद उसने वनराज को उससे दूर कर दिया।

Image Source : Instagram

बा का अनुपमा हमेशा साथ देती है, लेकिन बा हमेशा उसको किसी न किसी गलती के लिए कसूरवार ठहराती हैं।

Image Source : Instagram

डिंपी को भी अनुपमा ने उस वक्त संभाला जब उसका एक्स पति उसे परेशान कर रहा था। आज वो अनुपमा को ही अपना दुश्मन मानती है।

Image Source : Instagram

पारितोष भी अपनी सास राखी दवे के साथ मिलकर अनुपमा की बगावत कर चुका है।

Image Source : Instagram

अंकुश जब रोमिल को घर ले आया तो बरखा को भी अनुपमा ने सहारा दिया, लेकिन वो अनुपमा की आए दिन खिलाफत करती है।

Image Source : Instagram

पाखी अब भले ही सुधर गई हो, लेकिन वक्त-बेवक्त अपना रंग दिखाती है। पहले वो काव्या के बहकावे में अनुपमा से बदतमीजी करती थी हाल में वो अधिक के लिए अनुपमा के खिलाफ बगावत की।

Image Source : Instagram

समर ने भी डिंपी का साथ देकर अपनी मां का दिल दुखाया है। यही नहीं वो मालती देवी से भी हाथ मिला लिया था।

Image Source : Instagram

Next : Anupama पर फूटेगा अनुज का गुस्सा, मालती देवी की पहचान सामने आते ही आएगा भूचाल