अनुपम खेर फिल्मी दुनिया के उन कलाकारों में से हैं, जिन्होंने अपने करियर में हर तरह के किरदार निभाए हैं। उन्होंने 1984 में रिलीज हुई 'सरांश' से अपना करियर शुरू किया था।
Image Source : Instagram अनुपम खेर ने अपने करियर और पर्सनल लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं और उस मुश्किल घड़ी में भी काम जारी रखा जब उन्हें लकवा मार गया था।
Image Source : Instagram इसका खुलासा खुद अनुपम खेर ने किया है। उन्होंने साइरस ब्रोचा के पॉडकास्ट में बताया कि जब वह 'हम आपके हैं कौन' की शूटिंग कर रहे थे, उन्हें अपने फेशियल पैरालिसिस का पता चला।
Image Source : Instagram उन्होंने कहा- 'हम आपके हैं कौन की शूटिंग चल रही थी और मैं यश जी के पास गया। मैंने उनसे कहा- कि यश जी कल रात से मेरा चेहरा लेफ्ट की तरफ शिफ्ट हो रहा है। वह तुरंत भांप गए।'
Image Source : Instagram 'मैं डॉक्टर के पास गया, उन्होंने कहा आपको फेशियल पैरालिसिस हुआ है। वो हम आपके हैं कौन के 20 दिन के शेड्यूल का पहला दिन था। डॉक्टर ने कह दिया कि आप 2 महीने तक कहीं नहीं जा सकते।'
Image Source : Instagram 'डॉक्टर ने जिंदगी बचाने के लिए छुट्टी लेने, घर पर रहने और दवाई लेने की सलाह दी। मैं कार में बैठा और दत्तू से कहा कि पानी दो। मैंने ध्यान दिया कि वो इतने सेंसेटिव हैं कि ग्लास में स्ट्रॉ डालकर दिया, क्योंकि मैं टेढ़े मुंह से पानी नहीं पी सकता था।'
Image Source : Instagram 'अस्पताल से जुहू तक आते-आते मेरे मन में यही चल रहा था कि अगर आज घर चला गया तो दो महीने तक मैं अपनी जिंदगी की परेशानी का सामना ऐसे ही करूंगा।'
Image Source : Instagram अनुपम खेर ने आगे कहा- 'मैं इसी हालत में (टेढ़े मुंह के साथ ही) सूरज बड़जात्या की फिल्म की शूटिंग करने चला गया।'
Image Source : Instagram अगर आपने 'हम आपके हैं कौन' में अनुपम खेर के सीन्स पर ध्यान दिया होगा तो सच में उनका चेहरा टेढ़ा लगता है। ये उनके फेशियल पैरालिसिस के चलते ही ऐसा लग रहा था।
Image Source : Instagram Next : कौन हैं ओविया हेलेन? जिनके वायरल प्राइवेट वीडियो ने मचाया बवाल