'गजब सर' 69 साल की उम्र में भी एक्टर की फिटनेस देख चौंक गए फैन्स

'गजब सर' 69 साल की उम्र में भी एक्टर की फिटनेस देख चौंक गए फैन्स

Image Source : Instagram

अनुपम खेर ने टैलेंट के दम पर हॉलीवुड तक में चमक बिखेरी है।

Image Source : Instagram

करियर में 400 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके अनुपम अब 69 साल के हो गए हैं।

Image Source : Instagram

लेकिन उम्र के इस पड़ाव में अनुपम खेर का जुनून कम नहीं हुआ है।

Image Source : Instagram

अनुपम खेर ने अपनी फिटनेस की फोटो फैन्स के साथ शेयर की है।

Image Source : Instagram

इस फोटो को देख फैन्स भी चौंक गए और कमेंट्स में उनकी तारीफ करने लगे।

Image Source : Instagram

अनुपम खेर की 69 साल में भी मसल्स देख फैन्स ने जमकर उनकी तारीफ की है।

Image Source : Instagram

अनुपम खेर ने कुछ ही हफ्तों में 6 किलो से ज्यादा वजन घटाया है।

Image Source : Instagram

अनुपम हाल ही में विजय 69 फिल्म में नजर आए थे।

Image Source : Instagram

जिसमें अनुपम ने 69 साल के विजय का किरदार निभाया था।

Image Source : Instagram

Next : जब ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा की गोदभराई में पहुंचा बच्चन परिवार, अमिताभ-जया ने समधी-समधन संग दिए थे पोज