दोस्त की मौत के बाद रोते दिखे अनु कपूर, वीडियो शेयर कर बताया दिल का हाल

दोस्त की मौत के बाद रोते दिखे अनु कपूर, वीडियो शेयर कर बताया दिल का हाल

Image Source : Instagram

दिग्गज अभिनेता अन्नू कपूर ने 28 नवंबर को एक इमोशनल वीडियो शेयर करते हुए, अपने सबसे करीबी दोस्त आलोक सहगल की मौत की दुखद खबर शेयर की है।

Image Source : Instagram

उन्होंने बताया कि उन्हें अपने दोस्त आलोक सहगल की अचानक मौत की खबर मिली, जिसके बाद अन्नू कपूर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि यह खबर सुनकर वह कितने दुखी हैं।

Image Source : Instagram

वीडियो में अन्नू कपूर जो अपने आंसू नहीं रोक पाए, उन्होंने कहा, 'मैं टूट गया हूं, मेरा दिल दुख से भर गया है। इस गुरुवार, 28 नवंबर को दुखद, पीड़ादायक खबर आई है कि मेरे प्यारे भाई, प्यारे दोस्त आलोक सहगल, जिन्हें मैं प्यार से राजू जी कहता हूं, अब नहीं रहे।'

Video Source : Instagram

अभिनेता ने आगे कहा, 'मुझे कुछ देर पहले एक संदेश मिला और मैं बहुत दुखी हूं कि मैं अपने दोस्त के अंतिम दर्शन के लिए नहीं जा सकता क्योंकि मैं एक इवेंट के लिए हैदराबाद में हूं। मुझे अकेले ही यहां इस दुख का सामना करना होगा। मैं हजारों लोगों को देख पाऊंगा, लेकिन मैं अपने दोस्त आलोक सहगल को नहीं देख पाऊंगा।'

Image Source : Instagram

वीडियो के साथ, अभिनेता ने कैप्शन में भी दुख व्यक्त करते हुए लिखा, 'प्रिय मित्र श्री आलोक सहगल, जिन्हें हम प्यार से 'राजू जी' कहते थे, के आकस्मिक निधन से मैं असहनीय दुःख में डूब गया हूं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और भाभी, बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ओम शांति शांति शांति।'

Image Source : Instagram

अन्नू हाल ही में 'द सिग्नेचर' में नजर आए थे। इस फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, रणवीर शौरी और नीना कुलकर्णी जैसे दिग्गज कलाकार दिखाई दिए थे।

Image Source : Instagram

अभिनेता को 'मंडी', 'उत्सव', 'मिस्टर इंडिया', 'तेजाब', 'राम लखन', 'घायल', 'हम', 'डर', 'सरदार', 'ओम जय जगदीश', 'ऐतराज' और '7 खून माफ' जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है।

Image Source : Instagram

वह रेडियो शो 'सुहाना सफर विद अन्नू कपूर' भी होस्ट करते हैं। उन्होंने कई नाना पाटेकर स्टारर फ़ीचर फिल्म 'अभय' का निर्देशन भी किया है। उन्हें लोकप्रिय गायन शो 'अंताक्षरी' की मेजबानी के लिए भी जाना जाता है।

Image Source : Instagram

Next : GHKKPM में होगी इस पुराने किरदार की वापसी, नाम सुन झूम उठेंगे दर्शक