बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे बेहद हसीन हैं। उनकी खूबसूरती के लाखों दीवाने हैं।
Image Source : Instagramचंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे अब बॉलीवुड में अपने पैर जमा चुकी हैं।
Image Source : Instagramअनन्या पांडे अपनी एक्टिंग के अलावा अपने हुस्न का जादू बिखेरने में भी पीछे नहीं रहती हैं।
Image Source : Instagramहाल में ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। ये तस्वीरें उनके हालिया फोटोशूट से हैं।
Image Source : Instagramइन तस्वीरों में अनन्या पांडे का बेफिक्र अंदाज देखने को मिल रहा है। वो गजब के पोज देती नजर आ रही हैं।
Image Source : Instagramअनन्या पांडे की बिखरी जुल्फें और नाक में नथ उनके इस अंदाज को और भी शानदार बना रहे हैं।
Image Source : Instagramअनन्या पांडे ने इन तस्वीरों में धोती स्टाइल सकर्ट के साथ रैफ टॉप कैरी किया है।
Image Source : Instagramउनका लुक काफी ट्राइबल वाइब दे रहा है। इस फोटोशूट को देखने के बाद एक्ट्रेस के फैन उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे।
Image Source : Instagram'टाइमलेस ब्यूटी', 'आप इतनी खूबसूरत क्यों हो', रेज हार्ट और ऐसे कई कमेंट से अनन्या पांडे का पोस्ट भरा पड़ा है।
Image Source : InstagramNext : TV के इस हीरो के जिम्मे है बॉलीवुड के इन सुपरस्टार्स की सुरक्षा