अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधेंगे। आज राधिका-अनंत की संगीत सेरेमनी है, जिसमें जस्टिन बीबर सहित कई सितारे परफॉर्म करेंगे।
Image Source : Instagramअनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी के लिए शाम का ड्रेस कोड इंडियन रीगल ग्लैम रखा गया है। अनंत-राधिका के संगीत में बॉलीवुड की कई हस्तियों ने भी अपनी मौजूदगी से रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा।
Image Source : Instagramरणबीर कपूर और आलिया भट्ट ऑल ब्लैक लुक में अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी में पहुंचे।
Image Source : Instagramमाधुरी दीक्षित ने इस बार गोल्डन गर्ल बनकर अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी में चार चांद लगाए।
Image Source : Instagramपटौदी खानदान की बेटी सारा अली खान भी अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी में ऑल ग्लैम लुक में पहुंचीं।
Image Source : Instagramसाउथ सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस काजल अग्रवाल पिंक साड़ी पहनकर इस इवेंट में छा गईं।
Image Source : Instagramजेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख भी अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी में चार चांद लगाने पहुंचे।
Image Source : Instagramअमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ब्लड रेड रेड पहन इस इवेंट में शामिल हुईं, जिससे हर किसी की निगाहें उन पर टिक गईं।
Image Source : Instagramखुशी कपूर ने राधिका-अनंत की संगीत सेरेमनी के लिए ग्लिटरी पिंक साड़ी चुनी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
Image Source : Instagramअनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की संगीत नाइट में अनन्या पांडे गोल्डन कलर का लहंगा पहन पहुंचीं, जिसमें वह बेहद प्यारी लगीं।
Image Source : InstagramNext : ओ जरीना! 'मिर्जापुर 3' की भोजपुरी डीवा का है अतरंगी अंदाज