अनंत और राधिका की शादी में लोगों ने पहने थे अलग-अलग रंगों के बैंड, हर एक का है अलग मतलब

अनंत और राधिका की शादी में लोगों ने पहने थे अलग-अलग रंगों के बैंड, हर एक का है अलग मतलब

Image Source : Instagram

अनंत और राधिका की शादी में लोगों ने पहने थे अलग-अलग रंगों के बैंड, हर एक का है अलग मतलब

Image Source : Instagram

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं और हर किसी की नजर एक खास चीज पर जा रही हैं।

Image Source : Instagram

ये खास चीज अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में आए गेस्ट के हाथों में नजर आ रहे रंग-बिरंगे बैंड्स हैं।

Image Source : Instagram

हर रंग के बैंड का अलग मतलब है और इन्हें पहनने के पीछे खास वजह है। दरअसल ये एंट्री बैंड हैं।

Image Source : Instagram

लाल, नीले और गुलाबी रंग के ये बैंड अलग-अलग एंट्री और अलग बनाए गए जोन्स की ओर इशारा करते हैं।

Image Source : Instagram

समारोह में अलग-अलग गेस्ट की अलग गेट से एंट्री और अलग-अलग जोन में बैठने की व्यवस्था की गई थी।

Image Source : Instagram

जिस रंग का गेस्ट के हाथ में बैंड था, ठीक उसे जोन में जाने के लिए मेहमान को परमिशन थी।

Image Source : Instagram

यानी किसी के हाथ में गुलाबी बैंड है तो वो गुलाबी जोन में ही रुकेगा, यदि किसी ने लाल पहना है तो वो रेड जोन तक सीमित रहेगा।

Image Source : Instagram

कार्ड के साथ ही क्यूआर कोड भी दिए गए थे और इसके अनुसार ही एंट्री थी। रिसेप्शन में शामिल होने वाले गेस्ट को क्यूआर स्कैन करा के ही एंट्री मिल रही थी।

Image Source : Instagram

बता दें, 12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी हुई। इस दौरान कई देसी-विदेशी मेहमान शामिल हुए।

Image Source : Instagram

Next : मंदिर में दर्शन को पहुंचीं कार्दशियन सिस्टर्स, बच्चों को परोसा अपने हाथों से खाना