अमिताभ बच्चन को फिल्मी दुनिया में कदम रखे 50 साल से ज्यादा का समय हो गया है। इन 50 सालों में उन्होंने देश ही नहीं दुनियाभर में अपनी पहचान कायम कर ली है।
Image Source : Instagram शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा जो बिग बी को नहीं जानता हो। आम लोग हों या कोई स्टार, जब भी कोई बिग बी से मिलता है उनकी शख्सियत का कायल हो जाता है।
Image Source : Instagram अमिताभ बच्चन इन दिनों केबीसी का 16वां सीजन होस्ट कर रहे हैं, जहां मौजूद फैंस अक्सर उनसे तरह-तरह के सवाल करते हैं।
Image Source : Instagram अब केबीसी के सेट पर उनसे सवाल किया गया और पूछा गया कि क्या वह कोई सामान खरीदने से पहले उसका प्राइस टैग चेक करते हैं?
Image Source : Instagram इस सवाल के जवाब में बिग बी ने एक किस्सा सुनाया और लंदन के एक अकड़ू दुनकानदार की कहानी फैंस को सुनाई।
Image Source : Instagram अमिताभ कहते हैं- 'हम लंदन में शॉपिंग कर रहे थे। मैं एक टाई देख रहा था तभी दुकानदार अकड़ के साथ कहता है- ये 120 पाउंड की है।'
Image Source : Instagram 'मैंने उसकी आवाज सुनकर उसकी तरफ देखा और कहा, मेरे लिए ऐसे ही 10 और पैक कर दो।'
Image Source : Instagram बिग बी आगे कहते हैं- 'ऐसे ही कुछ पल होते हैं, जो आपको अपनी भारतीय भावना और आत्मविश्वास दिखाने की याद दिलाते हैं। इसके बावजूद कि आप कितने विनम्र हैं।'
Image Source : Instagram 'हमें कभी-कभी ये बताना जरूरी हो जाता है कि हमें किसी से भी कम नहीं आंका जाना चाहिए।' बिग बी की ये बात सुनकर लोग तालियां बजाने लगते हैं।
Image Source : Instagram Next : तृप्ति डिमरी के हाथ लगीं ये बिग बजट फिल्में, 'भाभी 2' का बॉक्स ऑफिस पर होगा धमाका