51 साल बाद सामने आया अमिताभ-जया का वेडिंग कार्ड, लिखवाई थी रामचरितमानस की ये चौपाई
Image Source : Viral Bhayani
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी की तस्वीरें आज भी लोगों के बीच काफी चर्चा में हैं। बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल में से एक जया-अमिताभ ने परिवार की मौजूदगी में बहुत सिंपल तरीके से शादी कीं।
Image Source : Viral Bhayani
अमिताभ और जया ने 3 जून, 1973 को परिवार की मौजूदगी के बीच शादी की थी। शादी में अमिताभ और जया बच्चन के घर पर केवल करीबी दोस्त और परिवार ही पहुंचे थे। हाल ही में 'कौन बनेगा करोड़पति' के प्रोमो में अमिताभ तब हैरान रह गए जब आमिर ने उन्हें उनकी शादी के कार्ड से सरप्राइज दिया।
Image Source : Viral Bhayani
'कौन बनेगा करोड़पति 16' के हालिया एपिसोड में आए आमिर खान ने बिग बी को उनका वेडिंग कार्ड दिखाकर चौंका दिया, जिसके बाद से ये अमिताभ और जया की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Image Source : Instagram
वीडियो में आमिर खान, अमिताभ से उनकी शादी की तारीख के बारे में पूछते हैं, जिसका वह सही जवाब देते हैं। वहीं आमिर एक और सवाल करते हैं कि क्या आपके पास इस बात का क्या सबूत है?
Video Source : Instagram
तभी आमिर ने बताया कि उनके पास कुछ ऐसा है जो साबित करता है कि वह उनके सबसे बड़े फैन हैं। उन्होंने एक सफेद लिफाफा निकाला जिसके अंदर एक पीला पर्चा था। यह शादी का कार्ड था, जिसमें शादी की सारी जानकारी थी।
Image Source : Instagram
कार्ड पर लाल स्याही से शादी के बारे में लिखा था। बायीं ओर, डब्ल्यूबी येट्स की कविता 'दैट द नाइट कम' की पंक्तियां थीं।
Image Source : Viral Bhayani
इतना ही नहीं, हरिवंश राय बच्चन ने हिंदू ग्रंथ रामचरितमानस की सुंदर चौपाई भी लिखवाई थी। इसमें लिखा था, 'जब ते राम ब्याही घर आये, नित नव मंगल मोढ़ बढ़ाये।' इसका मतलब यह है कि जब से भगवान राम का विवाह देवी सीता से हुआ है तब से अयोध्या में खुशियां ही खुशियां हैं।
Image Source : Viral Bhayani
आमिर खान आगे कहते हैं कि मैं आपका सच में बहुत बड़ा फैन हूं और आपका ये शादी का कार्ड इस बात का सबूत है। जानकारी के लिए बता दें कि अमिताभ और जया का विवाह रविवार, 3 जून, 1973 को बॉम्बे (मुंबई) में हुआ।
Image Source : Instagram
Next : गोविंदा-मिथुन की हीरोइन और सुपरस्टार की साली, अब बिग बॉस के हाथ में है 90s की इस सेंसेशन की डोर