जया बच्चन की वो फिल्म, जिसने श्रीलंका में मचाई थी धूम, 590 दिनों तक रहा सिनेमाघरों पर कब्जा

जया बच्चन की वो फिल्म, जिसने श्रीलंका में मचाई थी धूम, 590 दिनों तक रहा सिनेमाघरों पर कब्जा

Image Source : Instagram
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की एक फिल्म ऐसी ही है जो भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बहुत पसंद की गई। ये फिल्म जया और अमिताभ के लिए लकी साबित हुई।

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की एक फिल्म ऐसी ही है जो भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बहुत पसंद की गई। ये फिल्म जया और अमिताभ के लिए लकी साबित हुई।

Image Source : X
इस फिल्म की खास बात ये थे कि इसे श्रीलंका में सबसे ज्यादा पसंद किया गया। इस फिल्म का नाम 'अभिमान' है। इस फिल्म को ऋषिकेश मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था।

इस फिल्म की खास बात ये थे कि इसे श्रीलंका में सबसे ज्यादा पसंद किया गया। इस फिल्म का नाम 'अभिमान' है। इस फिल्म को ऋषिकेश मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था।

Image Source : X
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन स्टारर 'अभिमान' साल 1973 में आई थी। इसकी रिलीज को 27 जुलाई, 2025 को 52 साल पूरे हो जाएंगे।

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन स्टारर 'अभिमान' साल 1973 में आई थी। इसकी रिलीज को 27 जुलाई, 2025 को 52 साल पूरे हो जाएंगे।

Image Source : X
फिल्म अपनी कहानी के साथ-साथ अपने गानों के लिए भी उस वक्त खूब चर्चा में थी। खास बात ये थी कि ये म्यूजिकल ड्रामा फिल्म श्रीलंका के कोलंबो के एम्पायर सिनेमा में 590 दिन तक चली थी।

फिल्म अपनी कहानी के साथ-साथ अपने गानों के लिए भी उस वक्त खूब चर्चा में थी। खास बात ये थी कि ये म्यूजिकल ड्रामा फिल्म श्रीलंका के कोलंबो के एम्पायर सिनेमा में 590 दिन तक चली थी।

Image Source : X
'अभिमान', 1973 में आई फिल्म 'ए स्टार इज बॉर्न' का रीमेक थी। एस डी बर्मन ने इस फिल्म के गाने कंपोज किए थे। 'अभिमान' के रिलीज होने के एक महीने पहले 3 जून, 1973 में अमिताभ और जया की शादी हुई थी।

'अभिमान', 1973 में आई फिल्म 'ए स्टार इज बॉर्न' का रीमेक थी। एस डी बर्मन ने इस फिल्म के गाने कंपोज किए थे। 'अभिमान' के रिलीज होने के एक महीने पहले 3 जून, 1973 में अमिताभ और जया की शादी हुई थी।

Image Source : X
इस फिल्म की कहानी ऐसी थी कि जया बच्चन एक छोटी स्टार होती हैं जबकि अमिताभ बच्चन टॉप के सिंगर होते हैं, लेकिन अपने हुनर के दम पर जया बच्चन उनसे बड़ी स्टार बन जाती हैं।

इस फिल्म की कहानी ऐसी थी कि जया बच्चन एक छोटी स्टार होती हैं जबकि अमिताभ बच्चन टॉप के सिंगर होते हैं, लेकिन अपने हुनर के दम पर जया बच्चन उनसे बड़ी स्टार बन जाती हैं।

Image Source : X
ऋषिकेश मुखर्जी ने ये फिल्म अमिताभ और जया की शादी के गिफ्ट के तौर पर रिलीज की थी। जया बच्चन को इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था।

ऋषिकेश मुखर्जी ने ये फिल्म अमिताभ और जया की शादी के गिफ्ट के तौर पर रिलीज की थी। जया बच्चन को इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था।

Image Source : Instagram
ऋषिकेश मुखर्जी ने बताया था कि उन्होंने 'अभिमान' की कहानी 1955 के आसपास लिखी थी। वहीं जया बच्चन के हिस्से के गानों को लता मंगेशकर ने गाया था, जबकि अमिताभ के गानों को मोहम्मद रफी, किशोर दा और मनहर उधास ने गाया था।

ऋषिकेश मुखर्जी ने बताया था कि उन्होंने 'अभिमान' की कहानी 1955 के आसपास लिखी थी। वहीं जया बच्चन के हिस्से के गानों को लता मंगेशकर ने गाया था, जबकि अमिताभ के गानों को मोहम्मद रफी, किशोर दा और मनहर उधास ने गाया था।

Image Source : X
प्रियंका चोपड़ा के परिवार ने किराए पर दिया इतना महंगा घर, हर महीने होगी लाखों में कमाई

Next : प्रियंका चोपड़ा के परिवार ने किराए पर दिया इतना महंगा घर, हर महीने होगी लाखों में कमाई

Click to read more..