अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की एक फिल्म ऐसी ही है जो भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बहुत पसंद की गई। ये फिल्म जया और अमिताभ के लिए लकी साबित हुई।
Image Source : Xइस फिल्म की खास बात ये थे कि इसे श्रीलंका में सबसे ज्यादा पसंद किया गया। इस फिल्म का नाम 'अभिमान' है। इस फिल्म को ऋषिकेश मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था।
Image Source : Xअमिताभ बच्चन और जया बच्चन स्टारर 'अभिमान' साल 1973 में आई थी। इसकी रिलीज को 27 जुलाई, 2025 को 52 साल पूरे हो जाएंगे।
Image Source : Xफिल्म अपनी कहानी के साथ-साथ अपने गानों के लिए भी उस वक्त खूब चर्चा में थी। खास बात ये थी कि ये म्यूजिकल ड्रामा फिल्म श्रीलंका के कोलंबो के एम्पायर सिनेमा में 590 दिन तक चली थी।
Image Source : X'अभिमान', 1973 में आई फिल्म 'ए स्टार इज बॉर्न' का रीमेक थी। एस डी बर्मन ने इस फिल्म के गाने कंपोज किए थे। 'अभिमान' के रिलीज होने के एक महीने पहले 3 जून, 1973 में अमिताभ और जया की शादी हुई थी।
Image Source : Xइस फिल्म की कहानी ऐसी थी कि जया बच्चन एक छोटी स्टार होती हैं जबकि अमिताभ बच्चन टॉप के सिंगर होते हैं, लेकिन अपने हुनर के दम पर जया बच्चन उनसे बड़ी स्टार बन जाती हैं।
Image Source : Xऋषिकेश मुखर्जी ने ये फिल्म अमिताभ और जया की शादी के गिफ्ट के तौर पर रिलीज की थी। जया बच्चन को इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था।
Image Source : Instagramऋषिकेश मुखर्जी ने बताया था कि उन्होंने 'अभिमान' की कहानी 1955 के आसपास लिखी थी। वहीं जया बच्चन के हिस्से के गानों को लता मंगेशकर ने गाया था, जबकि अमिताभ के गानों को मोहम्मद रफी, किशोर दा और मनहर उधास ने गाया था।
Image Source : XNext : प्रियंका चोपड़ा के परिवार ने किराए पर दिया इतना महंगा घर, हर महीने होगी लाखों में कमाई