अनंत-राधिका की शादी में सज-धजकर पहुंचे 2 खास मेहमान, हुआ ग्रैंड वेलकम, बहुत खास हैं नाम

अनंत-राधिका की शादी में सज-धजकर पहुंचे 2 खास मेहमान, हुआ ग्रैंड वेलकम, बहुत खास हैं नाम

Image Source : Instagram

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को संपन्न हुई,जिसमें कई बड़े सितारों ने शिरकत की। देश-विदेश से नामी हस्तियां अनंत-राधिका की शादी में मेहमान बनकर पहुंचीं और इस ग्रैंड वेडिंग का हिस्सा बनीं।

Image Source : Instagram

इस बीच अनंत-राधिका की शादी से एक और वीडियो सुर्खियों में है, जिससे पता चलता है कि कपल की शादी समारोह में दो और खास मेहमानों को न्योता मिला था।

Image Source : Instagram

सिंगर श्रेया घोषाल ने अनंत-राधिका की शादी में पहुंचे इन दो मेहमानों के साथ अपना वीडियो शेयर किया है और एक बेहद प्यारा नोट भी लिखा है।

Image Source : Instagram

अनंत-राधिका की शादी में पहुंचे ये दो मेहमान गाय के बछड़े हैं, जिन्हें गौ सेवा रस्म के लिए अंबानी परिवार की ओर से न्यौता दिया गया था।

Image Source : Instagram

गाय के इन दो बछड़ों के नाम रिद्धि-सिद्धि हैं, जिनके साथ श्रेया घोषाल ने वीडियो शेयरकिया है। वीडियो में सिंगर बछड़े को सहलाती और दुलारती नजर आ रही हैं।

Image Source : Instagram

वीडियो में नजर आ रहे बछड़े लाल रंग की मखमली जैकेट पहने दिख रहे हैं, जिन पर कढ़ाई की गई है। वीडियो में श्रेया को इन बछड़ों को लड्डू खिलाते भी देखा जा सकता है।

Image Source : Instagram

वीडियो शेयर करते हुए श्रेया ने कैप्शन में लिखा- 'पिछले कुछ दिनों में जो सबसे प्यारी चीज हुई, वह ये थी। रिद्धि-सिद्धि दो सबसे प्यारी और सुंदर गैय्या।'

Image Source : Instagram

सोशल मीडिया पर श्रेया का यह वीडियो देखकर यूजर्स से भी रहा नहीं गया और सिंगर की जमकर तारीफ करने लगे।

Image Source : Instagram

यूजर्स ने इस बात पर भी ध्यान दिया कि जब लोग शादी में पहुंचे सितारों के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं तब श्रेया बछड़ों के साथ खेलने में व्यस्त थीं।

Image Source : Instagram

बता दें, इससे पहले जब 2023 में अनंत-राधिका की सगाई हुई थी तो कपल ने गायों को 'गुड़ लपसी' खिलाई थई, क्योंकि माना जाता है कि जानवर जीवन में खुशहाली लेकर आते हैं।

Image Source : Instagram

Next : FD Calculator: 1777 दिनों के लिए इस बैंक में ₹1,77,700 की एफडी कराने पर मेच्योरिटी अमाउंट कितना बनेगा?