ब्लू सूट पहने..माथे पर लाल बिंदी लगाए, Jio वर्ल्ड सेंटर के इवेंट में जब ट्रेडिशनल लुक में पहुंची आलिया तो देखते रह गए सब

ब्लू सूट पहने..माथे पर लाल बिंदी लगाए, Jio वर्ल्ड सेंटर के इवेंट में जब ट्रेडिशनल लुक में पहुंची आलिया तो देखते रह गए सब

Image Source : Viral Bhayani

एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपने पति रणबीर कपूर के साथ बन ठन कर Jio वर्ल्ड सेंटर के इवेंट में पहुंचीं। इस दौरान उनके लुक ने लाइमलाइट बटोर ली।

Image Source : Viral Bhayani

आलिया ने इस दौरान डार्क ब्लू सूट कैरी किया था, जिसके गले पर हैवी एंब्रॉयडरी वर्क की गई थी। सूट के साथ आलिया ने मैचिंग दुपट्टा कैरी किया था।

Image Source : Viral Bhayani

अपने इस खूबसूरत ट्रेडिशनल लुक को आलिया ने हैवी ईयरिंग्स के साथ कंप्लीट किया था। मिनिमल मेकअप के साथ आलिया ने अपने इस पूरे लुक को पूरा किया था, जिसमें वो बेहद खूबसूरत दिख रही थीं।

Image Source : Viral Bhayani

वहीं माथे पर लगी बिंदी आलिया के लुक में चार-चांद लगा रही थी।

Image Source : Viral Bhayani

हेयरस्टाइल की बात करे तो आलिया ने इस लुक के साथ जुड़ा बना रखा था। वहीं गोल्डन हील्स के साथ आलिया ने इस दौरान एक से बढ़कर एक पोज दिए।

Image Source : Viral Bhayani

वहीं रणबीर की लुक की बात करे तो इस दौरान रणबीर ब्लू कलर की शेरवानी पहने आलिया के साथ ट्विनिंग करते नजर आए।

Image Source : Viral Bhayani

ब्लू कलर की शेरवानी के साथ व्हाइट पैंट और ब्राउन जूते में रणबीर काफी डैशिंग दिख रहे थे।

Image Source : Viral Bhayani

आलिया - रणबीर ने इस दौरान दोनों का हाथ थामे पैप्स के सामने खूब पोज भी दिए।

Image Source : Viral Bhayani

इन तस्वीरों में कपल की केमेस्ट्री देखते ही बन रही है। दोनों की जोड़ी पर फैंस जमकर प्यार लूटाते हुए नजर आ रहे हैं।

Image Source : Viral Bhayani

Next : मलाइका अरोरा और दीपिका पादुकोण में से किसका बॉस लुक है परफेक्ट! तस्वीरें देख होंगे फिदा