सब्यासाची ब्रैंड की 25वीं सालगिरह पर आयोजित हुए रैंप शो का हिस्स बनने के लिए आलिया भट्ट भी पहुंची थीं।
Image Source : Instagramइस खास मौके के लिए आलिया भट्ट ने एक ग्लैमरस लुक कैरी किया। वो ब्लैक साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं।
Image Source : Instagramआलिया भट्ट ग्लैमरस डीवा की तरह रैंप पर चलती तो नजर नहीं आईं, लेकिन उन्होंने दर्शकों के बीच बैठकर भी जलवा बिखेरा।
Image Source : Instagramआलिया भट्ट की ब्लैक सैटिन सब्यासाची साड़ी तो कोई जोरदार नहीं थी, लेकिन उनका ब्लाउज काफी शानदार था।
Image Source : Instagramआलिया भट्ट के इस लुक की शोभा इस ब्लाउज ने ही बढ़ाई। इस पर असली पत्थरों का काम किया गया था।
Image Source : Instagramआलिया भट्ट के ब्लाउज पर बड़े-बड़े ब्राउन, बेज, ब्लैक और सिल्वर स्टोन पीस को लगाया गया था, जो इसे काफी रिच लुक दे रहा था।
Image Source : Instagramआलिया भट्ट के इस स्टेटमेंट ब्लाउज ने उनके लुक को काफी एनहैंस किया और सिंपल साड़ी की वाइब को ही बदस दिया।
Image Source : Instagramआलिया भट्ट ने अपने इस ब्लैक लुक को गोल्ड जूलरी के साथ पेयर किया है। उन्होंने हाथों में स्टेंटमेंट रिंक और कानों में बड़े डैंगलर्स कैरी किए हैं।
Image Source : Instagramबता दें, आलिया भट्ट ने अपनी शादी के लिए व्हाइट साड़ी कैरी की थी, जिसे डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी ने ही तैयार किया था।
Image Source : InstagramNext : टाइफाइड की चपेट में फेमस एक्ट्रेस, पोस्ट शेयर कर दिया हेल्थ अपडेट, फैंस से मांगी जरूरी सलाह