अक्षय कुमार से लेकर सनी देओल तक, पर्दे पर देशभक्ति दिखाने में कभी नहीं चूकते ये 10 सितारे

अक्षय कुमार से लेकर सनी देओल तक, पर्दे पर देशभक्ति दिखाने में कभी नहीं चूकते ये 10 सितारे

Image Source : Instagram

अक्षय कुमार ऐसे एक्टर हैं जो बार-बार देश प्रेम का भाव जगाने वाली फिल्में चुनते हैं। 'एयरलिफ्ट', 'बेबी', 'हॉलीडे', जैसी 10 से ज्यादा फिल्मों के जरिए वो देशभक्ति जगा चुके हैं।

Image Source : X

'स्वदेश' और 'चकदे इंडिया' जैसी फिल्मों के जरिए शाहरुख खान भी देश प्रेम जगाने में कभी पीछे नहीं रहे। टीवी शो 'फौजी' भी शाहरुख खान की झोली में ही आता है।

Image Source : X

'मंगल पांडे', 'रंग दे बसंती', 'लगान' जैसी कई फिल्मों के जरिए आमिर खान ने भी बड़े पर्दे पर देश प्रेम की कहानियां दिखाई हैं।

Image Source : X

'टैंगो चार्ली' और 'द लिजेंड ऑफ भगत सिंह' जैसी अजय देवगन ने कई फिल्में की हैं। इन फिल्मों में भी देशभक्ति कूटकूट कर भरी है।

Image Source : X

'परमाणु' और 'सत्यमेव जयते' जैसी फिल्में करके जॉन आब्रहम भी देशभक्ति वाली फिल्मों में नजर आने वाले हीरो बन गए।

Image Source : X

'गदर', 'बॉर्डर', 'इंडियन', 'मां तुझे सलाम' जैसे कई हिट पैट्रियोटिक फिल्मों सनी देओल के नाम दर्द हैं। देशभक्ति वाली फिल्मों का जब भी नाम लिया जाता है तो उनकी फिल्में जहन में जरूर आती हैं।

Image Source : X

'शक्ति' और 'कोहराम' जैसी फिल्में अमिताभ बच्चन के नाम दर्ज हैं। उन्होंने अपने लंबे करियर में कई देश प्रेम वाली फिल्में की हैं।

Image Source : X

'तिरंगा', 'क्रांतिवीर', 'कोहराम', 'शक्ति', 'प्रहार' जैसे फिल्मों ने नाना पाटेकर को राष्ट्रप्रेमी के तौर पर स्थापित किया।

Image Source : X

'मदर इंडिया', 'पूरब पश्चिम', 'शहीद', 'हिमालय की गोद में' जैसी फिल्मों ने मनोज कुमार को पहला पैट्रियोटिक हीरो बना दिया था।

Image Source : X

'1971', 'एलओसी', 'नाम शबाना' के जरिए देश प्रेम जगाने में मनोज बाजपेयी भी पीछे नहीं रहे।

Image Source : X

Next : GHKKPM में सवी की सौतेली बेटी करेगी तमाशा, रजत की खुलेगी पोल