बीते शनिवार को यानी 15 फरवरी की शाम महाराष्ट्र के थाणे में इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) का फाइनल मैच खेला गया। अक्षय कुमार भी अपनी बेटी नितारा के साथ ये मैच देखने पहुंचे।
Image Source : Instagramसोशल मीडिया पर मैच देखने पहुंचे अक्षय और नितारा के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें अक्षय की लाडली को देख फैंस हैरान हैं।
Image Source : Instagramअक्षय खन्ना और ट्विंकल खन्ना की लाडली को देखकर यूजर्स का कहना है कि नितारा बिलकुल अपनी मां यानी ट्विंकल खन्ना की तरह लगती हैं।
Image Source : Instagramअक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के दो बच्चे बेटा आरव और बेटी नितारा हैं, लेकिन अक्षय-ट्विंकल दोनों को लाइमलाइट से दूर ही रखते हैं।
Image Source : Instagramकभी-कभी अक्षय-ट्विंकल अपने बच्चों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, लेकिन ऐसा कम ही होता है। इस बीच नितारा जब अक्षय के साथ मैच देखने पहुंचीं तो मां ट्विंकल से उनके मिलते-जुलते लुक देख हर कोई हैरान रह गया।
Image Source : Instagramइस दौरान अक्षय भी अपनी बेटी को फुल अटेंशन देते दिखे और उसकी खुशी में खुश होते नजर आए।
Image Source : Instagramअक्षय कुमार ने 2001 में राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी और अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना से शादी की थी।
Image Source : Instagramशादी के ट्विंकल ने साल 2002 में बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम कपल ने आरव रखा। आरव भी लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं।
Image Source : Instagramफिर साल 2012 में अक्षय-ट्विंकल ने एक बेटी का इस दुनिया में स्वागत किया, जिसका नाम नितारा रखा। नितारा अब 12 साल की हो चुकी हैं।
Image Source : InstagramNext : छावा को मिले प्यार से पिघला विक्की कौशल का दिल, फैन्स को कहा शुक्रिया