'अंगारे' फिल्म 1998 में रिलीज हुई। इस फिल्म में अक्षय कुमार, पूजा भट्ट, सोनाली बेंद्रे, नागार्जन जैसे कलाकारों ने काम किया था।
Image Source : instagram फिल्म के एक सीन ने अक्षय कुमार के फैंस का दिल जीत लिया था, जिसमें अक्षय कुमार बच्ची को सुरक्षित जगह पर ले जाने के लिए उसको अपने कंधे उठा लेते हैं।
Image Source : instagram इस फिल्म में गजाला सेल्मिन ने पूजा भट्ट के बचपन का किरदार निभाया था। गजाला ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ खास तस्वीरों को शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं।
Image Source : instagram गजाला सेल्मिन ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो को शेयर किया, पहली फोटो में एक्टर अक्षय कुमार के कंधे पर बैठी हुई नजर आ रही हैं।
Image Source : instagram दूसरी तस्वीर में एक्टर पीच रंग के सूट में नजर आ रही हैं, जिसमें उन्होंने सूट की चुन्नी सिर पर ओढ़ी है और बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
Image Source : instagram गजाला ने पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'वहां से यहां तक का सफर फिर से जीने लायक था। 25 साल से ज्यादा समय से एक्टर होने के नाते मैंने कुछ बेहतरीन पल कुछ बेहतरीन लोगों के साथ बिताए हैं'।
Image Source : instagram 'यह फिल्म अंगारे थी, जिसमें मैंने युवा पूजा भट्ट मैम का किरदार निभाया था, मैं भट्ट फिल्म की पसंदीदा बच्ची थी, जिसे फिल्म के ज्यादातर हिस्से में देखा गया था।'
Image Source : instagram 'कहीं प्यार ना हो जाए' फिल्म में गजाला ने सलमान खान के साथ भी काम किया है। उन्होंने सलमान खान के साथ भी फोटो शेयर की हैं।
Image Source : instagram इसमें वह लाल कलर की टी शर्ट पहने सलमान खान के साथ खड़ी होकर मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं।
Image Source : instagram Next : क्रिसमस से पहले वेकेशन पर करीना कपूर, फैमिली संग बिताए सेपेशम मोमेंट, देखें झलक