अक्षय की पहली हीरोइन ने शादी कर के छोड़ी एक्टिंग, पति की मौत के बाद जी रहीं ऐसी जिंदगी

अक्षय की पहली हीरोइन ने शादी कर के छोड़ी एक्टिंग, पति की मौत के बाद जी रहीं ऐसी जिंदगी

Image Source : Instagram

बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले शांतिप्रिया ने 1987 में तेलुगु रिलीज 'कबोये अल्लुडु' से डेब्यू किया था। उसी साल उन्होंने 'एंगा ऊरु पट्टुकरन' से तमिल में डेब्यू किया।

Image Source : Instagram

उन्होंने 20 से ज्यादा तेलुगु और तमिल फिल्मों में काम किया। शांतिप्रिया ने लोकप्रिय सीरीज 'विश्वामित्र' में 'शकुंतला' का किरदार निभाकर पहचान बनाई।

Image Source : Instagram

अक्षय कुमार की डेब्यू फिल्म 'सौगंध' में वो लीड हीरोइन के तौर पर नजर आईं, ये उनका बॉलीवुड डेब्यू था।

Image Source : Instagram

अक्षय कुमार और शांतिप्रिया की जोड़ी को काफी पसंद किया गया, लेकिन हाल में ही शांतिप्रिया ने बताया कि वो अब अक्षय कुमार के साथ संपर्क में नहीं हैं।

Image Source : Instagram

इसके बाद शांतिप्रिया को 'मेरे साजना साथ निभाना', 'फूल और अंगार', 'मेहरबान', 'वीरता' और 'इक्के पे इक्का' में देखा गया था।

Image Source : Instagram

24 साल की उम्र में शांतिप्रिया ने वी. शांताराम के पोते अभिनेता सिद्धार्थ रे से शादी कर ली, जिन्हें 'बाजीगर' और 'जानी दुश्मन' के लिए जाना जाता है।

Image Source : Instagram

शादी के बाद उन्होंने फिल्मों से किनारा कर लिया। शातिप्रिया दो बेटों की मां बनीं, लेकिन इसी बीच 2004 में उनके पति की मौत हो गई।

Image Source : Instagram

36 साल की उम्र में शातिप्रिया ने अपनी मांग का सिंदूर खो दिया। कुछ वक्त खुद को संभालने के बाद उन्होंने टीवी से कमबैक किया।

Image Source : Instagram

साल 2008-2011 तक वो 'माता की चौकी' में नजर आईं। बीते साल उन्होंने सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय की 'धारावी बैंक' के साथ ओटीटी में भी डेब्यू किया।

Image Source : Instagram

Next : 'स्त्री 3' का प्लॉट लीक! चंदेरी में अब फैलेगा सरकटे के रिश्तेदार का आतंक