ऐश्वर्या शर्मा ने ट्रोलस की लगाई क्लास, कहा- 'बिल नहीं भरते हो'

ऐश्वर्या शर्मा ने ट्रोलस की लगाई क्लास, कहा- 'बिल नहीं भरते हो'

Image Source : Instagram

ऐश्वर्या शर्मा लोकप्रिय डेली सोप 'गुम है किसी के प्यार में' पाखी के किरदार से घर-घर में मशहूर हो गईं। हालांकि उन्हें अपने किरदार के लिए मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं, लेकिन 'बिग बॉस 16' में ऐश्वर्या की असली शख्सियत सामने आई।

Image Source : Instagram

'बिग बॉस 16' और 'खतरों के खिलाड़ी 13' से ऐश्वर्या शर्मा को टीवी जगत में एक खास पहचान मिलीं। इतनी चुलबुली एक्ट्रेस को देख कर कोई कह सकता है कि अभिनेत्री अपनी बातों को इस तरह खुलकर कह सकती हैं।

Image Source : Instagram

हमेशा अपनी तस्वीरों और वीडियोज के लिए चर्चा में रहने वाली ऐश्वर्या शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह ट्रोल करने वालो की क्लास लगाते नजर आ रही हैं।

Image Source : Instagram

ट्रोल्स ने ऐश्वर्या पर कई दिनों से निशाना साधा हुआ है, जिसके बाद एक्ट्रेस ने परेशान होकर एक ऐसा फैसला लिया, जिसकी वजह से लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।

Image Source : Instagram

अपने इंस्टाग्राम पर ऐश्वर्या शर्मा ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने उन ट्रोल्स पर निशाना साधा है जो उनकी हर छोटी-छोटी बात पर उनकी आलोचना करते रहते हैं।

Image Source : Instagram

अभिनेत्री ने वीडियो की शुरुआत यह कहकर की, 'हाय दोस्तों, तो एक हकीकत है। नकली लोग बहुत अच्छे लगते हैं और जो लोग बिल्कुल ब्लंट होते हैं वो बहुत ही स्ट्रेट फॉरवर्ड होते हैं। वो बहुत बुरे हो जाते हैं जो मैं हूं।'

Video Source : Instagram

इसके बाद उन्होंने खुलकर बोलना शुरू किया और ट्रोल्स से कहा कि वे अपने काम से काम रखें। ट्रोल्स के लिए एक लंबा संदेश पोस्ट करते हुए अभिनेत्री ने लिखा, 'चिल्लर सच में नहीं है मेरे पास #सीधीबातनोबकवास'

Image Source : Instagram

ऐश्वर्या शर्मा कहती हैं, 'और बात यह है कि आज भी मैं बहुत बुरा बोलने वाली हूं और आपको सुन्न ना पड़ेगा, क्योंकि आप सभी मेरी जिंदगी को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं, यह उन लोगों के लिए बोल रही हूं जो मुझे रोज मैसेज करके मुझे मुफ्त का ज्ञान बांटते हैं।'

Image Source : Instagram

टीवी एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ,'आपको चुप रहना चाहिए, आपको ये नहीं करना चाहिए… और क्या करना चाहिए। नमस्ते, आप मेरे बिल नहीं भरते हैं। मैं अपने बिल खुद भरती हूं... भैया।'

Image Source : Instagram

अपने वीडियो के अंत में कहा कि 'ये बात याद रखलो! अगर मैंने आपकी बात सुनी तो मैं ट्रोल बन जाऊंगी जो मैं बनना नहीं चाहती। मैं आपके जैसे वो डीपी हटा के एक फेक अकाउंट बना के किसी की प्रोफाइल पर जा के किसी को गाली नहीं देने वाली। तो तुम खुद वैसा ही रहने दो जैसे हो, मुझे बदलने की कोशिश मत करो।'

Image Source : Instagram

Next : 22 साल की एक्ट्रेस का कोरिया में हुआ सम्मान, दिलचस्प है वजह