ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा राय पिछले दिनों अचानक ही चर्चा में आ गईं। उन्होंने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, जिनमें ना तो ऐश्वर्या दिखाई दीं और ना ही आराध्या।
Image Source : Instagram ऐसे में चर्चा होने लगी की श्रीमा और ऐश्वर्या के बीच भी अनबन है, क्योंकि श्रीमा कभी ऐश्वर्या संग अपनी तस्वीरें शेयर नहीं करतीं।
Image Source : Instagram इस बीच श्रीमा की गोदभराई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में बच्चन परिवार को भी देखा जा सकता है।
Image Source : Instagram श्रीमा की गोदभराई में अभिषेक के साथ-साथ श्वेता, जया और अमिताभ बच्चन भी शामिल हुए थे। इस मौके पर दोनों ने अपने समधी-समधन के साथ खूब पोज भी दिए।
Image Source : Instagram एक तस्वीर में अमिताभ बच्चन श्रीमा के सिर पर हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद देते भी दिखे।
Image Source : Instagram सोशल मीडिया पर श्रीमा के गोदभराई की तस्वीरें भरी पड़ी हैं, जिनमें पूरे बच्चन परिवार को राय फैमिली के साथ पोज देते देखा जा सकता है।
Image Source : Instagram फोटो में प्रेग्नेंट श्रीमा बीच में बैठी हैं और उनके अगल-बगल खड़े होकर सब पोज दे रहे हैं।
Image Source : Instagram इस मौके पर ऐश्वर्या ने पीले रंग की साड़ी पहनी थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं अभिषेक ने नीले रंग का कुर्ता-पायजामा पहना था।
Image Source : Instagram बता दें, ऐश्वर्या के भाई आदित्य राय और श्रीमा की 2004 में शादी हुई थी। दोनों की पहली मुलाकात मुंबई में एक डिनर पार्टी में हुई थी।
Image Source : Instagram Next : 'कोई फायदा नहीं है गोविंदा की बेटी होने का', नेपोटिज्म पर बोलीं टीना आहूजा- किसी ने मेरा ठेका नहीं लिया