लोकप्रिय शो 'गुम है किसी के प्यार में' लीप आने वाला है। भाविका शर्मा, हितेश भारद्वाज और शीजान खान के बाद अब एक और एक्टर शो से बाहर हो गया है।
Image Source : X जी हां, भाविका शर्मा, हितेश भारद्वाज और शीजान खान के बाद दर्शकों के लिए एक और हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है।
Image Source : Instagram 'गुम है किसी के प्यार में' के लीप से पहले शो का विलेन भी बाहर होने वाला है। अर्श का किरदार निभा रहे अंकित अरोड़ा अब इस सो में नहीं दिखाई देंगे।
Image Source : X अंकित अरोड़ा ने खुद अपने सोशल मीडिया पर पुष्टि की कि वह शो से बाहर हो रहे हैं।
Image Source : Instagram 'गुम है किसी के प्यार में' खतरनाक अर्श गुजराल का किरदार निभाने वाले अभिनेता अंकित अरोड़ा ने अपने ट्रैक के अचानक खत्म होने पर निराशा व्यक्त की।
Image Source : Instagram उन्होंने लिखा, 'मैं निराश हूं क्योंकि शो को शुरू हुए अभी आठ महीने ही हुए हैं, मैं चाहता था कि यह और लंबा चले। एक अभिनेता के तौर पर आपको किसी किरदार को दिल से निभाना होता है।'
Image Source : Instagram आगे लिखा, 'लेकिन वो रोल जब खत्म होता है तो यह न केवल आपको बल्कि दर्शकों को भी परेशान करता है।'
Image Source : Instagram दुखी होते हुए एक्टर ने यह भी कहा, 'मैं ज्यादा कुछ नहीं कर सकता क्योंकि ये फैसला मेरे हाथ में नहीं है। इसलिए, मैं जल्द ही एक नई यात्रा शुरू करूंगा।'
Image Source : Instagram 'गुम है किसी के प्यार में' शक्ति अरोड़ा मुख्य भूमिका में थे। हालांकि, लोकप्रिय अभिनेता ने शो छोड़ दिया और उनकी जगह हितेश भारद्वाज को भाविका शर्मा के साथ कास्ट किया गया।
Image Source : Instagram Next : 2025 में ये अभिनेत्रियां करने जा रही है बॉलीवुड में धमाल