अभिषेक-ऐश्वर्या से ऋतिक-सबा तक, श्वेता पाई की स्टार स्टड शादी में हुए शामिल

अभिषेक-ऐश्वर्या से ऋतिक-सबा तक, श्वेता पाई की स्टार स्टड शादी में हुए शामिल

Image Source : Instagram

श्वेता पाई की स्टार स्टड शादी में अभिषेक-ऐश्वर्या और ऋतिक-सबा के अलावा कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं। क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर और हॉकी के दिग्गज धनराज पिल्लई भी इस कार्यक्रम का हिस्सा थे।

Image Source : Instagram

बॉलीवुड कपल ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन इन दिनों तलाक की खबरों के चलते सुर्खियों में हैं। हालांकि, अब साथ में पब्लिक अपीयरेंस देकर कपल ने इन खबरों पर विराम लगा दिया है।

Image Source : Instagram

कपल हाल ही में सेलिब्रिटी रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर भुजंग पाई की बेटी श्वेता पाई की शादी का हिस्सा बने थे। जहां से उनकी फैमिली फोटोज सामने आई हैं।

Image Source : Instagram

सामने आईं तस्वीरों में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन न्यूलीवेड कपल के साथ फैमिली फोटो क्लिक करवाते नजर आए हैं।

Image Source : Instagram

ऐश्वर्या राय इस वेडिंग सेरेमनी में ब्लैक और मैटेलिक फ्लोर लेंथ अनारकली सूट पहनकर शामिल हुई थीं, जबकि अभिषेक बच्चन ने नेवी ब्लू जोधपुर सूट पहन रखा था।

Image Source : Instagram

फिल्म प्रोड्यूसर अनु रंजन द्वारा शेयर की गईं तस्वीरों में ऐश्वर्या-अभिषेक बच्चन और मां वृंदा के साथ सेल्फी लेती नजर आईं। तस्वीरें शेयर कर अनु रंजन ने लिखा, 'ढेर सारा प्यार।'

Image Source : Instagram

ऋतिक रोशन ने ब्लेजर और पैंट के साथ ब्लैक टी-शर्ट पहनी थी। सबा आजाद भी ब्लैक कलर के आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थी।

Image Source : Instagram

जीतेंद्र ने हाई नेक आउटफिट में नजर आए। उन्होंने अपने स्टार स्टड शादी में चार चांद लग दिए। एकता कपूर पिंक सूट में दिखीं। वहीं आदित्य रॉय कपूर ने ब्लेजर और ट्राउजर के साथ व्हाइट शर्ट पहनी थी।

Image Source : Instagram

विद्या बालन ग्रीन कलर की साड़ी और मैचिंग ब्लाउज में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। राजेश रोशन भी इस जश्न का हिस्सा बने थे।

Image Source : Instagram

Next : 26 साल बाद हुआ खुलासा, 'चल छैंया छैंया' से फराह खान ने इस एक्ट्रेस को किया था रिजेक्ट