'वो लड़की जो सबसे अलग है...' दुआ लिपा के कॉन्सर्ट में बजा शाहरुख का गाना, क्यों फूला सिंगर का मुंह?

'वो लड़की जो सबसे अलग है...' दुआ लिपा के कॉन्सर्ट में बजा शाहरुख का गाना, क्यों फूला सिंगर का मुंह?

Image Source : Instagram
इंटरनेशनल पॉप स्टार दुआ लिपा ने हाल ही में मुंबई में अपने कॉन्सर्ट से धूम मचाई। इस कॉन्सर्ट में अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट से लेकर बी-टाउन के भी कई सितारे पहुंचे।

इंटरनेशनल पॉप स्टार दुआ लिपा ने हाल ही में मुंबई में अपने कॉन्सर्ट से धूम मचाई। इस कॉन्सर्ट में अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट से लेकर बी-टाउन के भी कई सितारे पहुंचे।

Image Source : Instagram
कॉन्सर्ट में दुआ लिपा ने 'लेविटेटिंग एक्स वो लड़की जो' मैशअप गाकर भारतीय प्रशंसकों को हैरान कर दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया है।

कॉन्सर्ट में दुआ लिपा ने 'लेविटेटिंग एक्स वो लड़की जो' मैशअप गाकर भारतीय प्रशंसकों को हैरान कर दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया है।

Image Source : Instagram

यह बॉलीवुड गाना फिल्म 'बादशाह' में शाहरुख खान पर फिल्माया गया था और इसे अभिजीत भट्टाचार्य ने गाया था।

Video Source : Instagram

यह बॉलीवुड गाना फिल्म 'बादशाह' में शाहरुख खान पर फिल्माया गया था और इसे अभिजीत भट्टाचार्य ने गाया था।

दुआ लिपा की परफॉर्मेंस के बाद, फैंस ने एसआरके की स्टार पावर की जमकर तारीफ की, लेकिन अभिजीत को क्रेडिट देना भूल गए। इससे संगीतकार और उनके बेटे जय नाराज हो गए।

दुआ लिपा की परफॉर्मेंस के बाद, फैंस ने एसआरके की स्टार पावर की जमकर तारीफ की, लेकिन अभिजीत को क्रेडिट देना भूल गए। इससे संगीतकार और उनके बेटे जय नाराज हो गए।

Image Source : Instagram
अभिजीत भट्टाचार्य के बेटे जय ने सोशल मीडिया के जरिए इसे लेकर अपनी निराशा व्यक्त की, उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की, जिसे सिंगर ने भी री-पोस्ट किया है।

अभिजीत भट्टाचार्य के बेटे जय ने सोशल मीडिया के जरिए इसे लेकर अपनी निराशा व्यक्त की, उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की, जिसे सिंगर ने भी री-पोस्ट किया है।

Image Source : Instagram
जय ने दुआ लिपा का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- 'दुर्भाग्य से, हम ऐसे देश में रहते हैं जहां किसी भी समाचार आउटलेट या इंस्टाग्राम पेज ने इस गीत की आवाज और कलाकारों का उल्लेख नहीं किया है।'

जय ने दुआ लिपा का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- 'दुर्भाग्य से, हम ऐसे देश में रहते हैं जहां किसी भी समाचार आउटलेट या इंस्टाग्राम पेज ने इस गीत की आवाज और कलाकारों का उल्लेख नहीं किया है।'

Image Source : Instagram
'इस देश में हमेशा एक्टर्स के बारे में ही बात क्यों होती रही है? मुझे यकीन है कि जब दुआ लिपा ने यह गाना सुना होगा तो उन्होंने इसे सुना होगा और देखा नहीं होगा और गाने वाले शख्स की तारीफ की होगी।'

'इस देश में हमेशा एक्टर्स के बारे में ही बात क्यों होती रही है? मुझे यकीन है कि जब दुआ लिपा ने यह गाना सुना होगा तो उन्होंने इसे सुना होगा और देखा नहीं होगा और गाने वाले शख्स की तारीफ की होगी।'

Image Source : Instagram
'और हां यह SRK के बारे में नहीं है। मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं, लेकिन ये ऑडियंस के बारे में है।'

'और हां यह SRK के बारे में नहीं है। मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं, लेकिन ये ऑडियंस के बारे में है।'

Image Source : Instagram
'जब भी आप ये गाना सर्च करेंगे, अभिजीत यही नाम पाएंगे। लेकिन, इस देश की मीडिया सिंगर को उसका क्रेडिट नहीं लेने देती। सॉन्ग हिट और पॉपुलर है अभीजीत और अनु मलिक जैसे लीजेंड्स की वजह से।'

'जब भी आप ये गाना सर्च करेंगे, अभिजीत यही नाम पाएंगे। लेकिन, इस देश की मीडिया सिंगर को उसका क्रेडिट नहीं लेने देती। सॉन्ग हिट और पॉपुलर है अभीजीत और अनु मलिक जैसे लीजेंड्स की वजह से।'

Image Source : Instagram

जय की स्टोरी री-पोस्ट करते हुए अभिजीत भट्टाचार्य ने लिखा, “समस्या यह है कि कोई भी इसके बारे में बात नहीं करता है। क्या हुआ- वो लड़की जो- अभिजीत?'

Image Source : Instagram

Next : 'बिग बॉस 18' के कंटेस्टेंट्स को मिली खुशखबरी, 'वीकेंड का वार' में हुआ धमाका

Click to read more..