श्वेता तिवारी ने फैमिली के साथ नए साल का जश्न सेलिब्रेट किया। इसकी झलकियां उन्होंने इंस्टाग्राम पर साझा की हैं।
Image Source : Instagram फैमिली वेकेशन सेलिब्रेट करने के लिए एक्ट्रेस ने विदेशी डेस्टिनेशन को चुना। बेटे और मां के साथ वो घूमती-फिरती नजर आईं।
Image Source : Instagram श्वेता तिवारी ने अपनी तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'साल की आखिरी पोस्ट! सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं।'
Image Source : Instagram श्वेता तिवारी ने इस वेकेशन को काफी एंजॉय किया। उनका बेटा भी तस्वीरों में मस्ती करते नजर आया।
Image Source : Instagram श्वेता तिवारी ने इस वेकेशन पर व्हाइट टी-शर्ट और डेनिम कैरी की है। स्पोर्टी लुक में वो कमाल की लगीं।
Image Source : Instagram श्वेता तिवारी सिंगापोर में वेकेशन मना रही हैं और बच्चों को घुमाने के लिए डिजनी लैंड गई हैं।
Image Source : Instagram श्वेता तिवारी की तस्वीरें देखने के बाद एक शख्स ने लिखा, 'ये कितनी खूबसूरत हैं।' वहीं एक दूसरे शख्स ने लिखा, 'उम्र घट रही है।'
Image Source : Instagram इस मौके पर श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी गायब रहीं। वो इस वेकेशन पर मम्मी के साथ नहीं गईं।
Image Source : Instagram Next : काजोल और अजय देवगन ने की मस्ती, बेफिक्री के साथ मनाया नए साल का जश्न