44 साल की श्वेता तिवारी ने मारी आंख, अलग अंदाज में मनाया नए साल का जश्न

44 साल की श्वेता तिवारी ने मारी आंख, अलग अंदाज में मनाया नए साल का जश्न

Image Source : Instagram

श्वेता तिवारी ने फैमिली के साथ नए साल का जश्न सेलिब्रेट किया। इसकी झलकियां उन्होंने इंस्टाग्राम पर साझा की हैं।

Image Source : Instagram

फैमिली वेकेशन सेलिब्रेट करने के लिए एक्ट्रेस ने विदेशी डेस्टिनेशन को चुना। बेटे और मां के साथ वो घूमती-फिरती नजर आईं।

Image Source : Instagram

श्वेता तिवारी ने अपनी तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'साल की आखिरी पोस्ट! सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं।'

Image Source : Instagram

श्वेता तिवारी ने इस वेकेशन को काफी एंजॉय किया। उनका बेटा भी तस्वीरों में मस्ती करते नजर आया।

Image Source : Instagram

श्वेता तिवारी ने इस वेकेशन पर व्हाइट टी-शर्ट और डेनिम कैरी की है। स्पोर्टी लुक में वो कमाल की लगीं।

Image Source : Instagram

श्वेता तिवारी सिंगापोर में वेकेशन मना रही हैं और बच्चों को घुमाने के लिए डिजनी लैंड गई हैं।

Image Source : Instagram

श्वेता तिवारी की तस्वीरें देखने के बाद एक शख्स ने लिखा, 'ये कितनी खूबसूरत हैं।' वहीं एक दूसरे शख्स ने लिखा, 'उम्र घट रही है।'

Image Source : Instagram

इस मौके पर श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी गायब रहीं। वो इस वेकेशन पर मम्मी के साथ नहीं गईं।

Image Source : Instagram

Next : काजोल और अजय देवगन ने की मस्ती, बेफिक्री के साथ मनाया नए साल का जश्न