आकांक्षा पुरी का भी 'बिग बॉस ओटीटी 2' का जर्नी काफी विवादित रहा। जहां घरवालों ने उन्हें फेक का टैग दिया था तो दर्शकों के सामने भी उनकी इमेज फेक कंटेस्टेंट की रही।
Image Source : Instagram इमली’ फेम सुंबुल तौकीर खान का किरदार जो सीरीयल में दिखता है रियल लाइफ में वो उससे बहुत ही ज्यादा अलग हैं। 'बिग बॉस 16' में जब उनका असल रुप दिखा था।
Image Source : instagram टीवी शोज में संस्कारी बेटी और बहू का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस टीना दत्ता की हरकतें 'बिग बॉस 16' में देखकर तो लोग हैरान थे।
Image Source : Instagram रश्मि देसाई ने 'उतरन' की तपस्या बनकर लोगों का खूब दिल जीता था। शो में साधी- साधी सी दिखने वाली रश्मि का असली चेहरा तो फैंस के सामने तब आया जब वो 'बिग बॉस 13' में नजर आईं थी।इस शो में वो अक्सर लोगों के साथ लड़ती हुईं ही दिखाई देती थी।
Image Source : instagram देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी अपने सीरियल्स के जरिए लोगों के मन में सीधी-सादी बहू की छवि बनाई थी। लेकिन जब वो 'बिग बॅास के 15' वें सीजन में नजर आईं तो उनका अलग अवतार देखने को मिला।
Image Source : Instagram हिना खान ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के जरिए जबरदस्त पहचान बनाई थी। लेकिन 'बिग बॉस 11 'में आने के बाद लोगों में उनकी नेगेटिव छवि बन गई थी। कई यूजर्स ने उन्हें फेक तक कहा था।
Image Source : Instagram माहिरा शर्मा की भी 'बिग बॉस 13' में आने के बाद नेगेटिव छवि बन गई थी। उन्हें अक्सर सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज और शहनाज गिल के साथ झगड़ा करते देखा जाता था।
Image Source : Instagram 'बिग बॉस 15' में आने के बाद लोगों की नजर में आरती सिंह की नेगेटिव छवि बननी भी शुरू हो गई थी।
Image Source : Instagram टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने भी अपने सीरियल्स के जरिए लोगों का खूब दिल जीता था। उन्होंने एक क्यूट और सीधी-सादी बहू की छवि लोगों के मन में बनाई थी। लेकिन 'बिग बॉस 15 ' में तेजस्वी का रवैया देख दर्शक हैरान रह गए थे।
Image Source : Instagram Next : 'Gadar 2' ही नहीं इन फिल्मों ने भी फटाफट कमाए थे 200 करोड़ रुपए