शिव के रौद्र रूप को देखने के बाद देवी पार्वती के मन में हलचल सी मच जाती है, जिसकी वजह से वह अकेले में खुद से बात करते नजर आती है।
Image Source : Instagram शिव शक्ति में देवी पार्वती महादेव से अपने मन की बात करती दिखाई देती है, जहां उनकी इन बातों को सुन आप भी हैरान रह जाएंगे।
Image Source : Instagram देवी पार्वती खुद के सती अवतार पर सवाल करती है और कहती है कि कैसे मान लू की शिव मुझे से प्रेम करेंगे। क्या हम एक हो पाएंगे?
Image Source : Instagram वहीं दूसरी ओर ऋषि नारद देवताओं को बहुत ही अच्छी खबर सुनते हैं, जिसे सुन सभी के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है।
Image Source : Instagram ऋषि नारद सबको बताते हैं कि शिव धरती पर असुर का नाश करने के लिए लोगों के कष्ट हरने गए है।
Image Source : Instagram शिव अपने गणों के साथ सृष्टि का कल्याण करने के लिए पहुंच गए है।
Image Source : Instagram शिव जी अपने भक्तों के सारे दुःख और कष्ट दूर कर असुरों को सजा देने वाले हैं।
Image Source : Instagram दर्शक अब यह जानना चाहते हैं कि देवी पार्वती और महादेव के बीच में आ रही दूरियां कब होगी खत्म?
Image Source : Instagram Next : GHKKPM होने वाला है बड़ा धमाका, सवि-ईशान की लाइफ में होगा नया तमाशा