राजेश खन्ना की आज 11वीं पुण्यतिथि है, 18 जुलाई 2012 को लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया था
Image Source : twitter बॉलीवुड में ‘काका’ के नाम से मशहूर राजेश खन्ना को हिंदी सिनेमा का पहला सुपरस्टार कहा जाता है
Image Source : twitter इस मौके पर हम उनके बेस्ट डायलॉग्स जानते हैं
Image Source : twitter मैंने तुमसे कितनी बार कहा मुझसे ये आंसू नहीं देखे जाते, पुष्पा आई हेट टियर्स..( अमर प्रेम)
Image Source : twitter बाबू मोशाय जिंदगी बड़ी होनी चाहिए लंबी नहीं (आनंद)
Image Source : twitter सेठ जिसे तुम खरीदने चले हो उसके चेहरे पर लिखा है नॉट फॉर सेल(अवतार)
Image Source : twitter किसी बड़ी खुशी के इंतजार में हम ये छोटी-छोटी खुशियों के मौके खो देते हैं (बावर्ची)
Image Source : twitter एक छोटा सा जख्म बहुत गहरा दाग बन सकता है ( अराधना)
Image Source : twitter अरे ओ बाबू मोशाय, हम तो रंगमंच की कठपुलतियां हैं जिसकी डोर उस ऊपर वाले के हाथों में हैं (आनंद)
Image Source : twitter मैंने तेरा नमक खाया है इसलिए तेरी नजरों में नमक हराम जरूर हूं (नमक हराम)
Image Source : twitter Next : Anupamaa जैसे सीरियल से हो गए हैं बोर तो झटपट देखें ये पाकिस्तानी टेली शो