अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र स्टारर 'शोले' 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी।
Image Source : Instagram उस समय देश में आपातकाल लगा था और कई तरह की पाबंदियां थीं। इसलिए रिलीज करने के लिए मेकर्स को कई पापड़ बेलने पड़े थे।
Image Source : Instagram मेकर्स को रिलीज करने से पहले इसके क्लाइमैक्स में कुछ बदलाव करने पड़े थे।
Image Source : instagram पहले जो क्लाइमैक्स था उसमें ठाकुर अपने हाथ से गब्बर को मारने वाला था, लेकिन यह बात सरकार को पसंद नहीं आई कि कोई पूर्व अधिकारी कानून को हाथ में ले।
Image Source : instagram इसलिए 'शोले' के क्लाइमैक्स को बदला गया और अंत में ठाकुर गब्बर को पीटता जरूर है लेकिन बाद में पुलिस के हवाले कर देता है।
Image Source : instagram आपको बता दें कि 'शोले' सिर्फ अपने एक्शन के कारण ही नहीं बल्कि अपनी कॉमेडी के लिए भी पसंद की जाती है।
Image Source : instagram आज भी देश में अच्छे दोस्तों को जय और वीरू कहकर बुलाया जाता है।
Image Source : instagram Next : Vicky Kaushal फिल्मों में बन चुके हैं इन अभिनेत्रियों के हीरो, देखिए तस्वीरें