'गुम है किसी के प्यार में' सवी-ईशान की लाइफ में बहुत बड़ा ट्विस्ट आने वाला है, जिसके कारण सीरियल की कहानी में नया मोड़ देखने को मिलने वाला है।
Image Source : Instagram आने वाले एपिसोड में ईशा की मौत के बाद सवि सबको अपना असली रंग दिखाने वाली है।
Image Source : Instagram सवि ईशान को ईशा की मौत का दोषी समझने लगेगी।
Image Source : Instagram सवि ईशान को ये कहते नजर आने वाली है कि तुम्हारे वजह से ईशा मैम इस दुनिया में नहीं है।
Image Source : Instagram ईशान के आंखों में आंसू आ जाते हैं और वह कहता है कि ये झूठ में इस घटना का जिम्मेदार नहीं हूं।
Image Source : Instagram सवि उसको कहती है सब तुम्हारी ही गलती है अगर तुम अपने बेटे होने का फर्ज निभाते तो ये सब नहीं होता।
Image Source : Instagram इस शो में बहुत बड़ा तमाशा होने वाला है, जिसे देखने के बाद आप माथा पकड़ लेंगे।
Image Source : Instagram सवि-ईशान का गुस्से में गिरेबान पकड़ लेती है, जिसके बाद से ईशान की रातों की नींद उड़ जाती है।
Image Source : Instagram Next : सलमान खान ने भांजी अलीजेह के बर्थडे पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट, खूबसूरती में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं भाईजान की भांजी