सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में सई सीधे सत्या से पूछेगी 'आप मुझसे शादी करेंगे या नहीं।' इसके जवाब में सत्या कहता है कि वह इस शादी के लिए तैयार है लेकिन दोनों में किसी से कोई उम्मीद नहीं होगी
Image Source : TWITTER सई और सत्या की शादी की खबर जब सत्या की मां अंबा को पता चलती है तो वह खुश हो जाती है लेकिन अब सई अपना सच भी बताएगी
Image Source : TWITTER सई अपनी पहली शादी और दो बच्चों के बारे में सत्या की मां अंबा को सब कुछ सच-सच बता देगी
Image Source : TWITTER इस दौरान सई के साथ सत्या और उसके सभी घरवाले मौजूद होते हैं
Image Source : TWITTER सई का सच जानने के बाद सत्या की मां इस रिश्ते के खिलाफ खड़ी हो जाती है और वह कहती है कि सई को अपनी बहू नहीं बनाएगी
Image Source : TWITTER दूसरी तरफ विराट अपने घर पर आकर काकू और अपनी मां को बताता है कि सई सत्या से शादी कर रही है
Image Source : TWITTER सई और सत्या की शादी की खबर सुनकर भवानी काकू का दिल टूट जाता है
Image Source : TWITTER विराट की मां भी सई और सत्या की शादी की खबर सुनकर उदास हो जाती है क्योंकि वह जानती है कि अगर विराट को अब सई नहीं मिली तो वह टूट जाएगा
Image Source : TWITTER अब आने वाले समय में देखना होगा कि विराट को दुखी देखकर भवानी काकू क्या चाल चलती है, क्योंकि वह विराट को परेशान नहीं देख सकती
Image Source : TWITTER Next : श्वेता तिवारी के आगे भूल जाएंगे अनुपमा और अंगूरी भाभी