केले में प्यूरीन होता है, जो यूरिक एसिड की समस्याओं को कंट्रोल करने में मदद करता है।
Image Source : freepik चेरी का सेवन किया जा सकता है। चेरी सूजन और लालिमा को कम करने का गुण रखता है।
Image Source : freepik यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए जामुन का सेवन भी किया जा सकता है।
Image Source : freepik अंगूर एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भपूर होता है, जो फायदेमंद है।
Image Source : freepik सेब में मौजूद गुण यूरिक एसिड में होने वाली समस्याएं जैसे- सूजन, लालिमा और दर्द को कम करता है।
Image Source : freepik Next : Happy Birthday: देखें संजय दत्त के खलनायक लुक