'बिग बॉस 16' में नजर आईं टीवी एक्ट्रेस श्रीजिता डे ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से शादी कर ली है।
Image Source : Instagram एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड का नाम माइकल है। विदेशी बॉयफ्रेंड संग एक्ट्रेस ने जर्मनी में शादी की है।
Image Source : Instagram श्रीजिता डे ने चर्च में क्रिश्चन रीति-रिवाजों के साथ शादी की है।
Image Source : Instagram श्रीजिता डे की शादी की तस्वीरें परियों की दुनिया जैसी लग रही हैं।
Image Source : Instagram व्हाइट गाउन में श्रीजिता डे बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं उनके बायफ्रेंड माइकल ब्लैक सूट में स्टनिंग लग रहे हैं।
Image Source : Instagram बता दें, इस कपल को बिग बॉस 16 के घर में भी साथ देखा गया।
Image Source : Instagram श्रीजिता डे को बॉयफ्रेंड ने आईफेल टॉवर पर प्रपोज किया था, जिसकी तस्वीरें भी काफी वायरल हुई थीं।
Image Source : Instagram श्रीजिता डे टीवी सीरियल 'उतरन' से चर्चा में आई थीं। लोगों को उनकी एक्टिंग काफी पसंद थी।
Image Source : Instagram Next : Big Boss OTT 2: आकांक्षा-जद हदीद के Kiss पर देवोलीना भट्टाचार्या ने किया रिएक्ट