अनुपमा के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि मालती देवी पाखी को लिए पहुंचेगी।
Image Source : X अनुपमा झट से अपनी बेटी पाखी को गले लगा लेगी। इसी दौरान घरवालों की नजर मालती देवी पर पड़ेगी।
Image Source : X एक ओर अनुपमा पाखी को संभाल रही होगी कि तभी मालती देवी कुछ कहते-कहते बेहोश हो जाएंगी।
Image Source : X अनुज मालती देवी को संभालेगा और उन्हें अंदर ले जाएगा। इसी के बाद पाखी को पूरी तरह से होश आ जाएगा।
Image Source : X अधिक अनुपमा से पाखी के साथ अकेले में बात करने के लिए कहेगा। वो उससे माफी मांगेगा और उसे रोमिल का सच बताएगा।
Image Source : X इस सब के बीच अनुज, वनराज को बताएगा कि पाखी मिल गई है और सभी को कपाड़िया हाउस बुलाएगा।
Image Source : X इसके बाद वनराज शाह हाउस पहुंचेगा और पाखी से मिलकर इमोशनल हो जाएगा।
Image Source : X आगे देखेंगे कि वनराज रोमिल पर भड़केगा और उसे पुलिस के हवाले करने की बात कहेगा।
Image Source : X अंकुश वनारज से रोमिल की हरकत की माफी मांगेगा। वनराज किसी भी कीमत पर रोमिल को माफ करने के मूड में नहीं होगा।
Image Source : X इसी बीच गुरु मां मालती देवी को होश आएगा, लेकिन वो अनुपमा को पहचान नहीं पाएंगी।
Image Source : X आगे देखेंगे कि अनुज अनुपमा से कहेगा कि अगर मालती देवी को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए डॉक्टर कहेंगे तो वो उन्हें घर में नहीं रखेगा।
Image Source : X Next : क्या से क्या हो गईं Aamir Khan की पहली पत्नी देखते ही देखते!