सामने आएगी मालती देवी की बीमारी। मानसिक बीमारी से जूझ रही होंगी गुरु मां
Image Source : x अनुज के खिलाफ जाकर अनुपमा मालती देवी को घर में रखने का फैसला करेगी।
Image Source : x मालती देवी और अनुज के रिश्ते का सच सामने आएगा। सबको पता चलेगा कि अनुज, मालती देवी का बेटा है।
Image Source : x मालती देवी अनुपमा की सास बनी नजर आएगी और वो अनुपमा को घर से निकालने के लिए कहेगी।
Image Source : x पाखी रोमिल को माफ कर देगी, जिसके बाद पाखी का पति अधिक उससे नाराज होगा।
Image Source : x काव्या के बच्चे को वनराज अपना लेगा। इसके बाद बा भड़क जाएगी।
Image Source : x डिंपी भी सुधरने वाली है। इसके बाद शाह हाउस में बटवारा भी खत्म हो सकता है।
Image Source : x Next : जब-जब दीपिका पादुकोण ने अपने कैमियो रोल से जीता लोगों का दिल