चीन में इन दिनों लोग अचानक एक खास तरह का नकाब पहनने लगे हैं। इसे फेसकिनी कहते हैं। जानिए वजह-

चीन में इन दिनों लोग अचानक एक खास तरह का नकाब पहनने लगे हैं। इसे फेसकिनी कहते हैं। जानिए वजह-

Image Source : google pics

चीन में फेसकिनीज़ या फुल फेस मास्क की अत्यधिक मांग बढ़ गई है क्योंकि तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।

Image Source : google pics

फेसकिनीज़ पूरे चेहरे के लिए बनाए जाने वाले मास्क हैं जिनमें पहनने वाले की आंखों और नाक के लिए छेद होते हैं।

Image Source : google pics

चीन में इस नकाब की बिक्री ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं क्योंकि लोग आजकल जमकर इसका उपयोग कर रहे हैं।

Image Source : google image

चीन में फेसकिनीज पहनना कोई नई बात नहीं है क्योंकि यह कई वर्षों से लोकप्रिय है।

Image Source : google images

इस नकाब की काफी मांग है क्योंकि यह झाइयों से आसानी बचाता है।

Image Source : google pics

ग्लोबल न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, फेसकिनीज़ की बिक्री साल-दर-साल 30 प्रतिशत बढ़ी है।

Image Source : google image

चीनी महिलाओं के साथ ही अब पुरुष भी अपनी त्वचा की सुरक्षा के लिए इसे खरीद रहे हैं।

Image Source : google images

Next : Anupamaa जैसे सीरियल से हो गए हैं बोर तो झटपट देखें ये पाकिस्तानी टेली शो