Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. तमिलनाडु की घटना में यूट्यूबर मनीष कश्यप का सहयोगी गिरफ्तार

तमिलनाडु की घटना में यूट्यूबर मनीष कश्यप का सहयोगी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि मनीष कश्यप के कई दोस्त हैं जो सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो अपलोड करने और प्रचार करने में शामिल थे। हमने उसे गिरफ्तार कर लिया है और जांच की जा रही है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published on: March 22, 2023 23:55 IST
प्रेमी जोड़े ने किया सुसाइड।- India TV Hindi
Image Source : ANI प्रेमी जोड़े ने किया सुसाइड।

बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने बुधवार को यूट्यूबर मनीष कश्यप के एक सहयोगी को तमिलनाडु में बिहार प्रवासियों पर कथित हमले के फर्जी वीडियो साझा करने के मामले में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। आरोपी की पहचान नागेश कश्यप के रूप में हुई है, जिसने मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर उसके लिए खूब प्रचार किया था। अधिकारी ने आगे कहा कि मनीष कश्यप के कई दोस्त हैं जो सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो अपलोड करने और प्रचार करने में शामिल थे। उन्होंने आगे कहा कि हमने उसे गिरफ्तार कर लिया है और एक जांच की जा रही है। पूछताछ के बाद, उसे जेल भेज दिया जाएगा। हमने पटना के कुछ कोचिंग संस्थानों के साथ संबंध स्थापित किए हैं और उन पर छापेमारी की है। ईओयू के अधिकारियों ने कुछ दस्तावेज जब्त किए हैं। उन दस्तावेजों के आधार पर मनीष कश्यप से आगे पूछताछ की जाएगी।

मनीष कश्यप के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज

यूट्यूबर बेतिया में सात और बिहार के अन्य जिलों और ईओयू में सात आपराधिक मामलों का सामना कर रहा है। बेतिया के एसपी उपेंद्र नाथ पांडेय के मुताबिक मनीष कश्यप पर आईपीसी की धारा 153, 153ए, 153बी, 505,बी, 505सी, 468, 471, 120बी और 67 के तहत मामला दर्ज है। उन पर लगाए गए अधिकांश आरोप गैर जमानती हैं। इसके अलावा तमिलनाडु में उसके खिलाफ 13 और मामले दर्ज हैं। मनीष कश्यप की ट्रांजिट रिमांड लेने और आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए उन्हें तमिलनाडु ले जाने के लिए एक डीएसपी और एक इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम पटना में कैंप कर रही है। मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में बिहार के प्रवासियों पर कथित हमले के फर्जी वीडियो अपलोड करने और सोशल मीडिया पर प्रचार करने का आरोप है।

ये भी पढ़ें:

AI ने बनाई ट्रंप को गिरफ्तार करते हुए US राष्ट्रपति जो बाइडन की तस्वीर, इंटरनेट पर हो रही वायरल

सबसे बड़े YouTuber की मौत की खबर झूठी, Mr. Beast ने खुद दिया जिंदा होने का सबूत

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement