Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. शादी को 'बेताब' बेरोजगार युवकों की आम लोगों से अपील, पोस्टर देख हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे

शादी को 'बेताब' बेरोजगार युवकों की आम लोगों से अपील, पोस्टर देख हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे

IPL मैच देखने गया एक युवक अपने हाथों में पोस्टर लिए हुए खड़ा है और लोगों से एक अपील कर रहा है। पोस्टर पर लिखा है- शादी के लिए सरकारी दूल्हा ढूंढना बंद करो।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Updated on: May 10, 2023 16:00 IST
हाथ में पोस्टर लिए खड़ा युवक।- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM हाथ में पोस्टर लिए खड़ा युवक।

IPL का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। लोगों में मैच देखने के साथ-साथ चीयरलीडर्स के लिए भी दिवानगी दिख जाती है। कई लोग स्टेडियम में कुछ ऐसी हरकत कर देते हैं जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाता है। IPL ने कई लोगों को सोशल मीडिया स्टार भी बना दिया है। फिलहाल लखनउ में हो रहे मैच के दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे देख सभी लोग हैरान रह गए। वीडियो में एक युवक अपने हाथ में पोस्टर लिए खड़ा है और वह लोगों से कुछ अपील कर रहा है।

लड़के ने हाथ में पोस्टर लिए लोगों से किया ये अपील

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक मैच के बीच अपनी सीट पर खड़ा है और अपने हाथ में एक पोस्टर लिए हुए है। पोस्टर पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है- शादी के लिए सरकारी दूल्हा ढूंढना बंद करो। - बोरोजगार @Neelshakya. अपने इस अजीब से अपील को करते हुए लड़का कैमरे में कैद हो गया और स्क्रीन पर दिखने लगा। फिलहाल सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 

लड़के की समस्या को लोगों ने राष्ट्रीय मुद्दा बताया

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर lucknowi_nazaare नाम के पेज से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और 80 हजार लोगों ने लाइक किया है। लड़के की इस अपील को देख लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- भाई को फुल सपोर्ट करो। दूसरे ने कमेंट कर लिखा- युवा अब अपने मुद्दे भी स्टेडियम लेकर जाते हैं। वहीं, एक यूजर ने तो इसे राष्ट्रीय मुद्दा बताया। 

ये भी पढ़ें:

अरिजीत सिंह है या नहीं? इस वायरल शख्स को लेकर इंटरनेट पर मचा बवाल

Delhi Metro में गर्लफ्रेंड को गोद में लिटाकर लड़के का लिपलॉक वायरल, Video देख लोग बोले- परिवार के साथ सफर मुश्किल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement