सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन कुछ न कुछ छाया ही रहता है। आप अगर इंस्टा पर जाएंगे तो वहां आपको कुछ वायरल मिल जाएगा। आप फेसबुक या एक्स प्लेटफॉर्म पर जाएंगे तो वहां भी वायरल वीडियो और फोटो मिल जाएगा। कुछ वीडियो और फोटो ऐसे होते हैं जो हंसने पर मजबूर कर देता है, किसी वायरल पोस्ट को देखकर लोगों को गुस्सा आता है तो कभी कुछ ऐसे पोस्ट भी वायरल होते हुए दिखते हैं जिन्हें देखने के बाद इंसान अपना सिर पकड़ लेता है। अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो कुछ ऐसा ही है। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है जो आपको हैरान कर देगा।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक शख्स किसी स्टूडियो में एक शख्स गाना गा रहा है। वीडियो में नजर आता है कि शख्स ने हेडफोन पहना हुआ है और हाथ में एक पेपर लिए हुए है। उस पेपर में देख-देख कर वो गाना गा रहा है। मगर गाने में एक भी बोल नहीं है। जी हां, वो बस मुंह से आवाज निकाल रहा है और उसके हाव-भाव ऐसे हैं जैसे वो बहुत ही अच्छा गाना गा रहा है। वहीं एक शख्स पास में बैठा हुआ है जो बस उसे देखे जा रहा है। एक बार आप भी वायरल वीडियो को देखिए।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Pandit_G_143 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'लिखकर लाया है गाना अपना, नहीं तो भूल ही जाता।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 23 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- सत्यानाश कर दिया पूरा। दूसरे यूजर ने लिखा- बहुत ही गजब का गाना है, लिरिक्स तो बहुत ही शानदार है। तीसरे यूजर ने लिखा- इतना कठिन गाना याद कैसे किया होगा, इसमें बहुत सोचने वाली बात है। एक अन्य यूजर ने लिखा- यह गाना सुनकर मेरा दिमाग घूम गया।
ये भी पढ़ें-
अरे इन भैया को तो भाभी बनने का शौक है, डांस का Video सोशल मीडिया पर वायरल
पैरों से बाइक का तोड़ा लॉक और लेकर हो गया फरार, Video देख चौंक जाएंगे आप