Friday, March 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. दीदी के दिमाग तो दंडवत प्रणाम है, Video देखने के बाद आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे

दीदी के दिमाग तो दंडवत प्रणाम है, Video देखने के बाद आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे

एक वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में लड़की ने जो काम किया उसे देखने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे। आज तक शायद ही आपने ऐसा कुछ देखा होगा।

Written By: Adarsh Pandey
Published : Jan 30, 2025 12:48 IST, Updated : Jan 30, 2025 12:48 IST
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
Image Source : SOCIAL MEDIA वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

सोशल मीडिया की दुनिया बहुत ही अलग है। यहां कब आपके सामने क्या आ जाए, आप कभी भी इसका अंदाजा नहीं लगा सकते हैं। हर दिन लोग कई वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं और उनमें से जो वीडियो सबसे अनोखा या लोगों का ध्यान खींचने वाला होता है, वो वायरल हो जाता है। आपने भी अब तक ऐसे कई वायरल वीडियो को देखा होगा। किसी वीडियो में गजब का जुगड़ नजर आता है तो किसी वीडियो में लोग छोटी बात पर लड़ते हुए दिखते हैं। किसी वीडियो में कपल अश्लील हरकत करते दिखता है तो कभी लोगों के दिमाग का अनोखा उदाहरण देखने को मिलता है। अभी जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें भी एक लड़की के दिमाग ऐसा उदाहरण दिखेगा कि आप हैरान हो जाएंगे।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि कुछ लोग जो फायर ब्रिगेड की टीम जैसे लग रहे हैं, वो अपने वाहन को धो रहे हैं। एक पाइप की मदद से अंदर से पानी लिया जा रहा है और उसी पानी से गाड़ी धो रहे हैं। इसी दौरान एक लड़की वहां से गुजर रही होती है। अब आप या कोई भी होगा तो पाइप के ऊपर से पैर आगे रखेगा और इस तरह उसे क्रॉस करके वहां से गुजर जाएगा। मगर दीदी का दिमाग अलग ही लेवल पर चलता है। लड़की पाइप को हवा में उठाती है और उसके नीचे से होते हुए आगे निकलती है। इसके बाद पाइप को नीचे रख देती है। वहां खड़े लोग उस लड़की की इस हरकत को बस देखते ही रह जाते हैं। उन्हें भी समझ में नहीं आता है कि अभी ये क्या हुआ।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'कभी उन्हें अपनी अगली चाल पता मत चलने दो।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- उन्हें किसी पर भरोसा नहीं है। दूसरे यूजर ने लिखा- भाई 3 सेकंड के लिए दंग था। तीसरे यूजर ने लिखा- हमेशा एक कदम आगे रहो। चौथे यूजर ने लिखा- इसका अंदाजा नहीं था। वहीं कई यूजर्स ने हंसने वाली इमोजी को शेयर किया है।

ये भी पढ़ें-

पूरी यूट्यूब कम्यूनिटी के होश उड़ा देगा यह अकेला Video, एक बार आप भी देखिए

शर्ट खोलकर चलने से आपका चालान बनेगा! ट्रैफिक वाले ने शख्स से कह दी ये बात, देखें फिर क्या हुआ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement