गांव से लेकर शहर तक क्रिकेट का क्रेज ऐसा है कि हर भारतीय की जुबान पर सिर्फ क्रिकेट ही होता है। आज भी जब क्रिकेट से जुड़ी यादें सामने आती हैं तो दिन बन जाता है। ऐसी ही एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो को देखने के बाद आपको भी अपना बचपन याद आ गया होगा। यूं तो हम क्रिकेट मैचों में टीम को कई तरह से बांटते थे, लेकिन जब टीम कम होती थी और पहले बैटिंग की बात होती थी तो हम इसी नियम का पालन करते थे। अब ये फोटो फिर से भूली-बिसरी आंखों के सामने आ गई है।
क्या आपको याद है?
फोटो में देख सकते हैं कि एक युवक बल्ला लिए नजर आ रहा है। युवक के बल्ले के पीछे कई नंबर लिखे हुए हैं। और बल्ले के सामने लंबी-लंबी पाई खींची गई है। अगर आपने बचपन में क्रिकेट खेला होगा तो आपको जरूर याद होगा। जो नहीं जानते हैं तो हम उन्हें बता देते हैं। जब कोई क्रिकेट मैच बिना किसी टीम के खेला जाता है, जिसमें तीन-चार लोग होते हैं तो यह तय करना होता है कि कौन कैसे बल्लेबाजी करेगा।
आपको बता दें कि आगे की लाइन यह तय करती है कि कौन पहले बल्लेबाजी करने उतरेगा। हमें बस अपनी उंगली उस लाइन पर रखनी है। इसके बाद आपको उस लाइन पर बैटिंग के लिए जाना होगा जिस लाइन पर नंबर दिखाई देंगे।
गली में क्रिकेट खेला है?
इस फोटो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है। इस पोस्ट की पहुंच दस लाख से अधिक गई है। वहीं 54 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। इसके साथ ही 2 हजार से अधिक लोगों ने शेयर किया है। फोटो पर यूजर्स के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि जिसने भी गली में क्रिकेट खेली होगी वो पक्का जानता होगा।