सोशल मीडिया की दुनिया बहुत ही अलग है। जितने भी लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हैं, वो इस बात को काफी अच्छे से समझते होंगे। ऐसा इसलिए है क्योंकि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन ऐसे-ऐसे वीडियो या फिर फोटो वायरल होते हैं जिनका अंदाजा लोगों को पहले कभी नहीं होता है। आपने भी ऐसे न जाने कितने ही वीडियो देखे होंगे और कई बार तो कुछ वीडियो को देखने के बाद हैरान भी हुए होंगे। अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देख आप हैरान हो या फिर न हो, मगर आपको हंसी जरूर आएगी।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि सड़क के एक किनारे एक बोर्ड लगा हुआ है जिसमें कुछ निर्देश हैं। वहां लिखा है कि ईंट को पकड़ो, देखो, वेब करो और क्रॉस करो। इसके साथ ही वहां पर कुछ ईंटें रखी हुई भी हैं। एक शख्स जो वीडियो बना रहा है, वो वहां से ईंट को उठाता है और सड़क को क्रॉस करने लगता है। शख्स के हाथ में ईंट देखकर लोग अपनी गाड़ियों को रोक देते हैं। शख्स जब सड़क पार कर लेता है तो वो उस ईंट को दूसरी तरफ उसी तरह के बोर्ड के पास रख देता है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @awkwardgoogle नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'जिसने भी यह सोचा, वो जीनियस है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 3.4 मिलियन लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- थोड़ा अग्रेसिव है मगर ठीक है। दूसरे यूजर ने लिखा- क्या यह सच है, काफी अग्रेसिव है मगर काम करता है। तीसरे यूजर ने लिखा- क्या आईडिया है। एक अन्य यूजर ने लिखा- ये बेवकूफी है।
ये भी पढ़ें-
ये पूरी फैमिली ही खतरों की खिलाड़ी है क्या? Video देख आपके मन में उठेगा सवाल
बूढ़ों पर भी चढ़ रहा है रील बनाने का बुखार, चचा का Video हुआ वायरल तो लोग लेने लगे मौज