इस दुनिया में एक से बढ़कर एक कलाकार मौजूद हैं जो अपने टैलेंट से लोगों को अकसर हैरान किया करते हैं। जो कलाकार सबसे अनोखे हैं उनकी कलाकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जरूर ही देखने को मिल जाती है। आप भी सोशल मीडिया पर होंगे और अगर ऐसा है तो आप जानते ही होंगे कि लोग कैसी-कैसी कारीगरी करते हैं क्योंकि वायरल वीडियो तो आप भी देखते ही होंगे। अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है और उस वीडियो में भी गजब की अनोखी कारीगरी देखने को मिल रही है। आइए आपको बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
आपने दो तरह की टॉयलेट सीट देखी होगी। एक इंडियन और दूसरी वेस्टर्न टॉयलेट सीट होती है। इंडियन टॉयलेट सीट में भी फ्लश का ऑप्शन रहता है, ये तो आप जानते ही होंगे। एक शख्स ने उस फ्लश को अलग ही अंदाज में लगवाया है। टॉयलेट सीट के सामने एक पाइप लगा हुआ है और उसके ऊपर बाइक के हैंडल जैसा हैंडल लगा हुआ है। रफ्तार बढ़ाने के लिए जिस तरह बाइक में रेस देना होता है, वैसे ही यहां फ्लश करने के लिए रेस देना होगा और इस तरह इसका फ्लश काम करता है। अनोखी कारीगरी के कारण वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर jeejaji नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'वाह क्या कारीगरी है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 लाख 43 हजार लोगों ने देख लिया है। वहीं काफी लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- मैं पूरी टंकी खाली कर दूंगा स्पीड दे दे कर। दूसरे यूजर ने लिखा- एक्सेलरेटेड फ्लश। वहीं कई यूजर्स ने हंसने वाली इमोजी को शेयर किया है।
ये भी पढ़ें-
दादा-दादी ने बॉलीवुड गाने पर बनाई रील, वायरल हुआ Video तो लोगों ने भी किया रिएक्ट
नौकरी से लेकर सैलरी तक, हर शब्द के महिला ने बताए मतलब, Video हो रहा है वायरल